मथुरा में किशोरी ने लगाई फांसी:शव के पास नहीं मिला कोई सुसाइड नोट, पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा

गोपाल चतुर्वेदी
ग्लोबल टाईम्स 7 न्यूज
मथुर
मथुरा के थाना कोतवाली वृंदावन इलाके में नाबालिग लड़की ने आत्महत्या कर ली। 14 वर्षीय किशोरी ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की। किशोरी ने आत्महत्या क्यों की इसका कारण अज्ञात है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
वृंदावन के पानीघाट इलाके में रहने वाले चंडी मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं। चंडी की 14 वर्षीय पुत्री ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। किशोरी के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल था।
चांडी के एक बेटा एक बेटी थी। बड़ी बेटी 14 वर्षीय काजल 5 वीं की छात्रा थी। मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे चंडी जब काम पर गए थे और परिवार के अन्य सदस्य घर पर नहीं थे तभी काजल ने कमरे में पंखे से फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।
नाबालिग लड़की के आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मौके पर छानबीन की लेकिन कोई सुसाइड लैटर नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि काजल ने आत्महत्या क्यों की।