ग्राम प्रधान द्वारा चकरोड पर किया गया कब्जा

जिलाधिकारी के आदेश पर उप जिलाधिकारी द्वारा किया गया निरीक्षण
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
28 दिसम्बर 2022
शिवली कानपुर देहात,नरेगा के द्वारा निर्मित किये गये बर्षो पुराने चकरोड को बर्तमान ढाकन शिवली प्रधान द्वारा कुछ लोगों के सहयोग से अपने निजी स्वार्थ की पूर्ति हेतु तोड़कर अपने खेतों में मिला लेने की शिकायत जिलाधिकारी कानपुर देहात से की गई है, जिसका निरीक्षण उपजिलाधिकारी मैंथा द्वारा किया गया
नगर पंचायत शिवली कानपुर देहात निवासी मोहिसिन खान पुत्र स्व० एजाज़ अहमद के द्वारा मैंथा तहसील के अन्तर्गत ग्राम सभा ढाकन शिवली में अपनी निजी भूमि पर एक स्कूल का निर्माण काफी समय पूर्व कराया गया था, कल्यानपुर शिवली मार्ग से स्कूल जाने लिए इसी चकरोड का प्रयोग होता था, इसके अतिरिक्त आस पास के खेतों में किसानों के आने जाने का मार्ग भी यही चकरोड जो लगभग 50 वर्ष पुराना है जिसका निर्माण शासकीय धन (नरेगा) से कराया गया था, बर्तमान प्रधान कुलदीप यादव अपने साथियों के साथ मिलकर प्लाटिंग करने के लिए इस चकरोड जो आम किसानों व स्कूल जाने का रास्ता भी है, को जबरदस्ती तोड़ कर अपने खेतों में मिला लिया है जिसकी शिकायत जिलाधिकारी से की गई थी|
जिलाधिकारी के आदेश पर शिकायत के संदर्भ में आज उप जिलाधिकारी मैंथा द्वारा स्थलीय निरीक्षण किया गया , इस अवसर पर शिकायत कर्ता मौके पर मौजूद रहा |