तहसील बार एसोसिएशन बिधूना का वार्षिक चुनाव घोषित तिथियां हुई तय
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा, टीम औरैया।
बिधूना,औरैया। तहसील बार एसोसिएशन बिधूना के वार्षिक चुनाव का कार्यक्रम एल्डर्स कमेटी द्वारा मंगलवार को घोषित कर दिया गया है। एसोसिएशन के चुनाव की घोषणा होते ही एसोसिएशन के विभिन्न पदों पर काबिज होने की मंशा बनाए अधिवक्ताओं ने अपनी चुनावी जोड़तोड़ की गतिविधियां तेज कर दी हैं।
तहसील बार एसोसिएशन बिधूना की एल्डर्स कमेटी के चेयरमैन हरिश्चंद्र एडवोकेट सदस्य राम किशोर शुक्ला विनोद कुमार गुप्ता नरबीर सिंह यादव व सूरज पाल सिंह द्वारा संयुक्त रूप से एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की घोषणा कर दी गई है। इस कार्यक्रम के तहत 16 17 व 19 दिसंबर 2022 को सुबह 10 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। 20 दिसंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी और इसी दिन नाम वापसी भी होगी। अंतिम सूची का प्रकाशन 21 दिसंबर को किया जाएगा। 28 दिसंबर 2022 को सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक मतदान होगा और इसी तिथि को शाम 3 बजे से मतगणना के बाद परिणाम घोषित किया जाएगा। तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव की तिथियों की घोषणा होते ही एसोसिएशन के अध्यक्ष मंत्री समेत विभिन्न पदों पर काबिज होने की मंशा बनाए अधिवक्ताओं द्वारा चुनावी गतिविधियां तेज कर दी गई हैं। संभावित प्रत्याशी अधिवक्ताओं को अपने-अपने पक्ष में पटाने के प्रयासों में जुट गये हैं।