जीएसटी के विरोध में व्यापारियों ने सदर विधायक को दिया ज्ञापन

व्यापारियों ने सदर विधायक का घेराव कर बताई समस्या
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।
औरैया। जिले भर में एसजीएसटी टीम की ओर से की जा रही छापेमारी से व्यापारी वर्ग भयभीत है। व्यापारियों की समस्याओं को लेकर मिश्रा गुट के व्यापारियों ने रविवार को शहर के फूलगंज स्थित फूलमती मंदिर के पास सदर विधायक गुडिय़ा कठेरिया का घेराव किया। इसके साथ ही समस्या बताकर ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान व्यापारियों ने कहा कि प्रदेश की सरकार व्यापारियों से सबसे ज्यादा टैक्स वसूलती है। इसके बाद भी व्यापारियों का उत्पीडऩ किया जा रहा है। कहा कि छापेमारी से इंस्पेक्टर राज को बढ़ावा दिए जाने से व्यापारियों का व्यापार चौपट हो रहा है। कहा कि एक तो पहले से ही व्यापारी दो साल से कोरोना की मार से बर्बाद हो चुका है। ऊपर से अनावश्यक छापामारी से व्यापारी अपना कारोबार बंद किए हुए है। उन्होंने अतिशीघ्र छापेमारी को बंद कराए जाने की मांग की। इस दौरान व्यापारियों ने जमकर नारेबाजी की। चेतावनी दी कि यदि सरकार ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया। तो बड़ा आंदोलन करने को बाध्य होंगे। इस मौके पर विरोध प्रदर्शन करने वालों में जिलाध्यक्ष राजेश बाजपेई, युवा प्रदेश मंत्री संजय दीक्षित, नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई, जिलामंत्री स्वतंत्र अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, भानू राजपूत, रानू पांडे, संदीप शुक्ला, रीतेश गुप्ता, मुन्ना गहोई समेत एक सैकड़ा व्यापारी मौजूद रहा।






