उत्तर प्रदेशलखनऊ

जीएसटी सर्वे छापेमारी से व्यापारी परेशान

उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने छापेमारी के किया विरोध

मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, सिटी रिपोर्टर अनुज यादव औरैया।

औरैया। प्रदेश भर में जीएसटी की सर्वे छापेमारी चल रही है। व्यापारी इस सर्वे छापेमारी का विरोध कर रहा है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में तमाम व्यापारियों ने इस छापेमारी के विरोध किया। जमकर नारेबाजी की। इस छापेमारी को रोकने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।


नगर अध्यक्ष अमर विश्नोई ने बताया कि यूपी सरकार के आदेश पर पूरे प्रदेश में जीएसटी सर्वे छापेमारी हो रही ह। इससे व्यापारी परेशान है।इस सर्वे से इंस्पेक्टर राज व भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिलेगा।जिससे व्यापारी वेग परेशान होगा। बताया कि पिछले कई दशकों से सर्वे छापेमारी बंद थी। लेकिन इस बार सर्वे छापेमारी जीएसटी की होने लगी है। इससे व्यापारी डरा हुआ है और परेशान है। व्यापारियों ने तहसील कार्यालय पहुंचकर इस छापेमारी के विरोध में नारेबाजी की। इसके बाद छापेमारी रोकने के लिए मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापम एसडीएम को सौंपा। इस मौके पर प्रमुख रूप से विश्वजीत राठौर, मुन्ना गहोई, सौरभ कुमार, देवेश शुक्ला, पवन कुमार विश्नोई, अपूर्व पुरवार, गजेंद्र सिंह व मनीष कुमार मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button