परगना अधिकारी सिकंदरा डॉ पूनम गौतम ने स्वच्छ भारत मिशन रैली को झंडी दिखा किया रवाना

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क शेष नारायण मिश्रा तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा 2 दिसंबर 2022
सिकंदरा कानपुर देहात।प्रदेश सरकार के द्वारा 75 जिलों के 750 निकायों में 75 घंटे का स्वच्छता अभियान पर आधारित सिकंदरा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा उपजिलाधिकारी डॉ पूनम गौतम की अध्यक्षता में गोष्ठी एवं रैली का आयोजन मदरसा निजामियाँ पब्लिक हाई स्कूल में किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ सरस्वती प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उपजिलाधिकारी ने स्वच्छता में 75 घंटे योगदान देने के लिए शपथ दिलाई ,बच्चों के नारे लगा कर लोगों को जागरूक किया | मदरसा निजामियाँ पब्लिक हाई स्कूल के द्वारा स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंर्तगत प्रतिबद्ध 75 जनपद, 75 घंटे, 750 निकाय अभियान 1 दिसंबर से शुरू किए जाने का निर्णय लिया गया था जिसमें निकायों में कूड़ा एकत्रीकरण के दृष्टिगत संवेदनशील स्थानों ‘गार्बेज वल्नरेबल प्वाइंट्स’ को पूर्णतया विलोपित कर स्वच्छ स्थान में परिवर्तित करने की योजना है। कि इन स्थानों पर सफाई के बाद सौंदर्यीकरण भी होगा और कस्बा सिकंदरा में कई स्थानों को सेल्फी पॉइंट के तौर पर विकसित किया जाएगा। उपजिलाधिकारी डॉ पूनम गौतम ने स्वच्छता की शपथ दिलाने के साथ कहा कि घर निकलने वाला कूड़ा इधर उधर न फेके दो प्रकार के कूड़ादान रखें नीले रंग में सुखा कचरा,हरे रंग में गीले कचरे को डाले स्वच्छता में योगदान दे रैली में बच्चों ने नारे लगाते हुए कहा नीला डब्बा सूखा कचरा, हरा डब्बा गीला कचरा, मन में रखो एक सपना स्वच्छ बनाना है सिकंदरा अपना, विकसित हो राष्ट्र हमारा स्वच्छ हो देश हमारा, धरती पानी हवा रखो साफ वरना आने वाली पीढ़ी नहीं करेगी माफ जैसे नारों से कस्बा सिकंदरा के गांधी नगर,मालवीय नगर, विकास नगर, मोहम्मद नगर पटेल चौक के रास्ते कस्बे का भ्रमण कर लोगों को जागरूक किया इस मौके पर थाना प्रभारी समर बहादुर यादव, इंस्पेक्टर विजय सिंह,विद्यालय प्रबंधक अब्दुल रज्जाक, मनोज कुमार, संदीप कुमार, आसिफ खान, नेहरु युवा केन्द्र के एनवाईवी राहुल,नूर अहमद,मौलाना जाहिद हुसैन, अल्ताब हुसैन,शिक्षक नरसिंह कुशवाहा,विमलेश आदि लोग मौजूद