विद्यालय के आफिस का ताला तोड़कर जरूरी कागजात व लाउडस्पीकर सेट पर चोरों ने किया हाथ साफ
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क तहसील सिकंदरपुर अतुल कुमार राय
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम कठौड़ा स्थित जंगली बाबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मे चोरों ने मंगलवार की रात ऑफिस का ताला तोड़कर जरूरी कागजात एवं लाउडस्पीकर सेट चुरा ले गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात चोरों ने विद्यालय के आफिस का ताला तोड़कर अलमारी में रखे जरूरी कागजात व लाउडस्पीकर सेट उठा ले गए बुधवार की सुबह जब विद्यालय खोलने पहुंचे अध्यापको ने ऑफिस का ताला टूटा हुआ देख तथा अंदर आलमारी का सामान जमीन पर बिखरा पड़ा हुआ देख अवाक हो गए। विद्यालय प्रबंधन ने इस घटना की सूचना तत्काल पुलिस को देने के बाद ऑनलाइन रिपोर्ट भी दर्ज करा दिया। घटना के संबंध में जानकारी देते हुए विद्यालय के अध्यापकों नें बताया कि आलमारी के अंदर रखे विद्यालय में प्रार्थना के लिए प्रयोग किया जानें वाला लाउडस्पीकर सेट, एमडीएम रजिस्टर, पासबुक सहित अन्य जरूरी कागजात नही मिल रहे है। वही अध्यापकों ने बताया कि चोरों ने दूसरी अलमारी भी तोड़ने का प्रयास किया गया हैं, लेकिन उन्हें सफलता नही मिल पाई है।





