उत्तर प्रदेशलखनऊ
प्राथमिक विद्यालय लोरिया पट्टी में एक जांच शिविर आयोजित

ग्लोबल टाइम्स 7
डिजिटल न्यूज नेटवर्क
मथुरा उप्र
रिपोर्ट : भारत शर्मा
सौंख । गांव लोरिया पट्टी इस्थित आदर्श उच्च प्राथमिक विधालय में के एम मेडिकल कॉलेज व हॉस्पिटल द्वारा एक निशुल्क जांच व दवाई वितरण के लिये शिविर लगाया गया जिसमें सभी बीमारियों के इलाज से संम्बन्धित टेस्ट किये गये साथ ही फ्री में दवाई भी वितरण की गई । इस्कूल के प्रधानाचार्य भूपसिंह ने बताया कि के एम मेडिकल कालेज गरीबों के उपचार के लिये हमेशा आगे रहता है उसी क्रम में आज इस्कूल में यह फ्री में मेडिकल केम्प लगाया गया है जिसमे इस्कूली बच्चों के आंख कान सहित अन्य सभी बीमारियों के टेस्ट किये गए साथ ही सम्बंधित बीमारी की दवाएं भी फ्री में उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने कहा कि इस केम्प का बच्चों सहित आसपास के ग्रामीणों ने भी लाभ उठाया ।