लखनऊ
ग्रामीणों के साथ फर्श पर बैठ कर एसडीएम बिल्हौर ने बसेन गांव में लगाई चौपाल, ग्रामीणों की समस्याओ की हो रही सुनवाई!

चौपाल कार्यक्रम के तहत बसेन गांव पहुंची एसडीएम बिल्हौर व तहसीलदार !
भूमि विवादों में घिरे गांव की तमाम शिकायतों व समस्याओ को संज्ञान में लेकर एसडीएम ने लगाई चौपाल!
प्रभाकर अवस्थी
ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज नेटवर्क
शिवराजपुर संवाददाता
बिल्हौर तहसील क्षेत्र शिवराजपुर विकास खंड क्षेत्र के बसेन गांव में लोगों की समस्याओ व काफी दिनों से लगातार मिल रही शिकायतों को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी के निर्देशानुसार एसडीएम रश्मी लाम्बा ने गांव में पहुंचकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओ को खुली बैठक में सुना,

ग्रामीणों ने एसडीएम बिल्हौर रश्मी लाम्बा, व तहसीलदार बिल्हौर लक्ष्मी नारायण बाजपेई, व राजस्व विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों की मौजूदगी में अपनी अपनी समस्याओ को दर्ज कराया,
