निःशुल्क नेत्र शिविर का सांसद ने किया शुभारम्भ

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड ऐरवाकटरा ब्यूरो रतन पोरवाल।
ऐरवाकटरा,औरैया। कस्बा स्थित ड़ॉ आर के दीक्षित के क्लीनिक पर आज रविवार को क्षेत्रीय सांसद सुव्रत पाठक के द्वारा निःशुल्क नेत्र शिविर का शुभारंभ फीता काटकर किया गया।

शिविर के दौरान शिव विजन केयर सेंटर के संचालक रजत पोरवाल ने बताया कि निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन प्रत्येक रविवार को कस्बा स्तिथि डॉ आर के दीक्षित के क्लिनिक पर किया जाएगा, जिसमें आस-पास क्षेत्र के सभी मरीजो के नेत्रों की जांच डॉ नेहा के द्वारा की जाएगी।इस अवसर पर डॉ नेहा ने कहा कि मेरा आवास ऐरवाकटरा होने के कारण में निरंतर निःशुल्क क्षेत्रीय लोगो की जांच करती रहूँगी, जिससे क्षेत्रीय लोगो को नेत्रों के इलाज के लिए वाहर न जाना पड़े। नेत्रों की जांच मशीनों के माध्यम से की गई। इस अवसर पर प्रमुख रूप से मंडल अध्यक्ष भाजपा हरि नारायण तिवारी, रमेश चन्द्र शुक्ला, रोहित तिवारी, रतन पोरवाल, अवधेश त्रिपाठी मौजूद रहे।आज 128 मरीजो के नेत्रों की जांच की गयी।