उत्तर प्रदेशलखनऊ

श्रेयस इलेवन भर्ती पुर क्रिकेट क्लब ने कोडरा क्रिकेट क्लब को 38 रन से पराजित किया

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव तहसील बीघापुर बारा सगवर थाना क्षेत्र के अहिरौरा में सम्पन्न पंचम श्रद्धांजलि कप क्रिकेट प्रतियोगिता में श्रेयस इलेवन भरथीपुर की टीम ने कोडरा को 38 रनों से पटकनी दे कर फाइनल मैच जीत कर परचम लहराया। मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता शशांक शेखर शनी सिंह ने कप्तान को ट्राफी कप देकर सम्मानित किया।
अहिरौरा ग्राउंड में सम्पन्न क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सोमवार को श्रेयस इलेवन भरथीपुर के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी किया।

और निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 178 रन बनाए। कोड़रा टीम की ओर से शानदार गेंदबाज गौरव पंडित ने गेंदबाजी करते हुए 4 व शुभम ने 2 विकेट लिए। स्कोर का पीछा करने उतरी कोड़रा क्रिकेट टीम निर्धारित ओवर में 140 रन ही बना पवेलियन वापस हो गयी। श्रेयस इलेवन के बल्लेबाज मोहित को मैन ऑफ द मैच व इलेवन के कप्तान को मैन ऑफ द सीरीज से पुरष्कृत किया गया। प्रतियोगिता में बेस्ट बैट्समैन श्रेयस व गेंदबाज गौरव चुने गए। मुख्य अतिथि भाजपा नेता शनी सिंह का प्रधान प्रतिनिधि सतीश कुमार निर्मल ,ने स्मृतिचिन्ह व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया व दर्जनों लोगो ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। प्रतियोगिताआयोजक जीतेन्द्र सिंह रिंकू ने आये हुए आगन्तुकों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस मौके पर प्रमुख रूप से सुखेंद्र सिंह छेदी सिंह पूर्व प्रधान इंदू सिंह,लाला सिंह, सोमू सिंह , बीघापुर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, प्रकाश सिंह भोले सिंह प्रधान वैगुलाल खेड़ा संजय सिंह प्रधान निहाली खेड़ा प्रकाश सिंह जमीपुर, रोहित तिवारी, पत्रकार दुर्गेश सिंह मीडिया प्रभारी, रामजी यादव, पिंकू सिंह, सुमित द्विवेदी, हिमांशू सिंह, आदि भारी तादाद में लोग मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button