थाना बिहार क्षेत्र के ग्राम जप्सरा के मजरा रामप्रसाद खेड़ा में आयाेजित दुर्गा पूजा !

ग्लोबल टाइम 7:00
न्यूज़ नेटवर्क
वंदना मिश्रा
पाटन बीघापुर उन्नाव
समारोह में मामा के घर मै रह रहा किशोर माइक ठीक करते समय करंट की चपेट में आ गया। जिससे उसकी दर्दनाक माैत हाे गयी । किशोर की माैत से परिजनों में काेहराम मच गया।
बिहार थाना क्षेत्र के गांव जप्सरा के मजरा रामप्रसाद खेड़ा में विनोद कुमार लाेधी के घर चल रही दुर्गा पूजा में बुधवार काे जागरण था उसका 14 वर्षीय भांजा रामभवन पुत्र राजमान निवासी देवमई थाना मलवा जनपद फतेहपुर । शुक्रवार की शायं करीब सात बजे दुर्गा पूजा के दाैरान माइक में आयी गडबडी काे ठीक करते समय वह करंट की चपेट में आ गया। आनन फानन परिजन उसे इलाज के लिए ले जाने लगे कि रास्ते में ही उसने दम ताेड दिया। किशोर की माैत की खबर पर परिजनों में काेहराम मच गया। मृतक अपने चार भाइयों व एक बहन में सबसे छोटा था। बेटे की माैत से माता गाैरा का राेराेकर बुरा हाल है। इस संबंध में जब थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह से बात की गयी ताे उन्होंने बताया कि ऐसी काेई सूचना नही मिली है जानकारी मिलने पर ग्रामीणों से बात कर पता चला है कि मृतक फतेहपुर जनपद का रहने वाला था माैत के बाद परिजन उसको लेकर अपने घर चले गये।
इनसेट:_ मृतक किशोर कई वर्षों से मामा के घर पर रहकर पढ़ाई करता था जो मुनऊ खेड़ा के कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 7 का छात्र था।
इनसेट:_ मामा विनोद कुमार की साउंड सर्विस की दुकान है जिसमें मृतक स्कूल से छुट्टी के बाद दुकान में बैठकर काम की तालीम भी लेता था।
इनसेट:_ सूचना पाकर पहुंचे मृतक किशोर के परिवारी जन बिना पुलिस कार्रवाई के षमाता पिता शव को अपने साथ गांव ले गए।






