Uncategorized

गाजे बाजे के साथ धूमधाम से निकली शिव बारात

ऐरवाकटरा रामलीला मैदान में 126 वीं रामलीला का हुआ आगाज

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, विकासखंड ऐरवाकटरा ब्यूरो रतन पोरवाल

ऐरवाकटरा,औरैया। ऐरवाकटरा कस्बे की ऐतहासिक श्री रामलीला महोत्सव का 126 वां आगाज हुआ जो बहुत धूमधाम से मनाया जा रहा है।
शुक्रवार को ऐरवा कटरा की श्री रामलीला समिति द्वारा धूमधाम से गाजे बाजे के साथ कस्बे के प्रमुख मार्गों से शंकर बारात निकाली गई। इस दौरान विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। समाजसेवियों ने शिव बारात का कई स्थानों पर स्वागत किया।
शिव बारात में घोड़ी पर बिराजे दूल्हा भगवान शिव व उनकी बारात में शामिल अघोरी व अन्य भक्तों के दर्शन के लिए ऐरवाकटरा कस्बे के नागरिक भारी संख्या में घरों से बाहर निकले और कई स्थानों पर श्रद्धालुओं ने भगवान शिव का अभिषेक करके बारातियों का स्वागत किया। शिव बारात में भगवान शिव के अलावा अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र बनी रही शिव बारात देखने के लिए कस्बा एवं ग्रामीण अंचलों से बहुतायत में लोग एकत्र हुए एवं शिव बारात देखकर खुशी का इजहार किया। ऐरवाकटरा रामलीला कमेटी के अध्यक्ष सरमन सिंह, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता प्रबंधक इंद्र प्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष अरुण कुशवाह, महामंत्री रतन पोरवाल, मंत्री मोहित कुशवाह, उप प्रबंधक बीनू सक्सेना, मंटू तिवारी, रानू पालीवाल, हरिनारायण तिवारी मण्डल अध्यक्ष, अमित शुक्ला, हिमांशु पालीवाल, कपिल गौतम, मोहित तिवारी, नारायण तिवारी सहित सैकड़ो लोग शंकर बारात में शामिल रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button