उत्तर प्रदेशलखनऊ

मण्डल के विभिन्न स्टेशनों पर प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक आदि जागरूकता कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

सभी कार्यालयों में ली गई स्वच्छता शपथ

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क टीम
रिजवान खान
16 सितंबर 2022

प्रयागराज मंडल में दिनांक 16.09.2022 से 02.10.2022 तक “स्वच्छता पखवाड़ा” मनाया जा रहा है। “स्वच्छता पखवाडा” के उपलक्ष्य में 16 सितम्बर से 02 अक्टूबर (गाँधी जयंती ) तक प्रयागराज मण्डल में प्रतिदिन अलग -अलग थीम के साथ स्वच्छता के प्रति लोंगो को जागरूक किया जायेगा| इसी क्रम में आज दिनांक 16.09.2022 को मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चंद्रा ने मण्डल कार्यालय प्रयागराज में सभी शाखाधिकारियों सहित कर्मचारियों को निम्न शपथ दिलाकर स्वछता पखवाड़े का शुभारंभ किया ।
शपथ:-
“यह हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत माता की सेवा करें ,मैं शपथ लेता हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के प्रति सजग रहूंगा और इसके लिए समय दूंगा | हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। मैं न गंदगी करूंगा न किसी और को करने दूंगा| सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से, मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा | मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं उसका कारण यह है कि वहां के नागरिक गंदगी नहीं पसंद करते और ना ही होने देते हैं | इस विचार के साथ मैं गांव- गांव और गली- गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा |मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 से भी करवाऊंगा | वे भी मेरी तरह स्वच्छता के लिए 100 घंटे दें ,इसके लिए प्रयास करूंगा| मुझे मालूम है कि स्वच्छता की तरफ बढ़ाया गया मेरा एक कदम पूरे भारत देश को स्वच्छ बनाने में मदद करेगा”।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/ इंफ्रा श्री अतुल गुप्ता, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ सामान्य श्री संजय सिंह, अपर मंडल रेल प्रबंधक/ परिचालन श्री अजय कुमार राय सहित प्रयागराज मंडल के सभी शाखाधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर आज प्रयागराज मंडल के सभी स्टेशनों, कार्यालयों एवं कालोनियों में स्वच्छता जागरूकता चलाया गया।
स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिवस स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर मण्डल कार्यालय में एक वेबिनार का भी आयोजन किया गया। इस वेबिनार के माध्यम से सभी को को स्वच्छता को अपनाने और अपनी आदत में शामिल करने के लिए प्रेरित किया गया । वेबिनार के माध्यम से गंदगी को समाप्त कर स्वच्छता के स्तर को और बढाने का सन्देश दिया गया , जिससे कि बेहतेर स्वाथ्य को भी हासिल किया जा सके। स्वच्छता के इस अभियान में सभी को बढ़-चढ़ कर भाग लेने के लिये प्रोत्साहित भी किया।
इसी क्रम क्रम में प्रयागराज मण्डल के प्रयागराज जंक्शन पर रेल यात्रियो को जागरुक करने के लिए प्रभात फेरी, नुक्कड़ नाटक कार्यक्रमों का भी आयोजन कीया गया| इस अवसर पर उपस्थित अधिकारयों एवं कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता शपथ भी लि गई| स्वच्छता जागरूकता दिवस के अवसर पर मंडल के सभी स्टेशनों तथा कार्यलयों में भी सभी कर्मचारियों ने स्वच्छता की शपथ ली | स्वच्छता पखवाडा के उपलक्ष्य में मंडल के विभन्न स्टेशनों पर नुक्कड़ नाटक ,प्रभात फेरी के माध्यम से लोंगो को स्वच्छता का सन्देश दिया गया |

Global Times 7

Related Articles

Back to top button