उत्तर प्रदेशलखनऊ

वृद्धाश्रम में निवासित वृद्धजनों को लाभ पात्रता के अनुरूप दिलाना सुनिश्चित करें- जिलाधिकारी

ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क , जिला संवाददाता राम प्रकाश शर्मा औरैया।

औरैया। वृद्धाश्रम में निवासित वृद्धजनों के प्रति मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए शासन द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं को लाभ पात्रता के अनुरूप दिलाना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम की व्यवस्थाओं एवं उसमें निवासित वृद्ध जनों के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त करते हुए उपरोक्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रम में जो भी वृद्धजन निवासरत हैं उनके संबंध में पूर्ण जानकारी प्राप्त करके उनको पात्रता के अनुरूप योजना से लाभान्वित कराने के लिए आवेदन कराएं और आवश्यकतानुसार व्यक्तिगत तौर पर आय, जाति एवं आधार आदि बनवाकर आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कराएं जिससे उनको लाभ मिल सके। समाज कल्याण विभाग द्वारा कुछ वृद्धाश्रम निवासित वृद्ध जनों के आवेदन अपूर्ण होने की जानकारी दिए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देशित किया कि वृद्ध जनों के प्रति अपना दृष्टिकोण बदलें और उनका सहयोग करके तहसील, विकासखंड आदि जहां से भी उनसे संबंधित कार्रवाई लम्बित हों उसे पूर्ण कराते हुए आवेदन पूर्ण कराएं जिससे पात्रता सुनिश्चित हो सके। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्चना श्रीवास्तव, जिला समाज कल्याण अधिकारी डॉ इंद्रा सिंह, वृद्धाश्रम संरक्षक राजवर्धन शुक्ला सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button