अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य गांव का कसोलर में सिर्फ कछुए की गति तक सीमित।

ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क
शेष नारायण मिश्रा
तहसील न्यूज़ ब्यूरो सिकंदरा
30 अगस्त 2022
आखिर में ग्रामीणों के सपने कब होंगे साकार।
कार्य योजना का सिलापट आज भी लिखित रूप में अधूरा बना शोपीस।
सिकंदरा कानपुर देहात। संदलपुर ब्लॉक के ग्राम पंचायत कसोलर में शासन द्वारा स्वीकृत अमृत सरोवर तालाब का निर्माण कार्य सिर्फ कागजों तक सीमित है। जिससे गांव वासियों के सपने सिर्फ मुंगेरीलाल तक सीमित है। तालाब के किनारे लगे सिलापट में ग्राम पंचायत का नाम तक नदारद है। अनुमानित लागत भी नहीं अंकित है सिर्फ 15 मई 2022 से कार्य प्रारंभ दिखाया गया है। प्राप्त खबरों के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार की अमृत सरोवर तालाब कार्य योजना किस तरह से ब्लाक संदलपुर के गांव कसोलर में चलाई जा रही है। जहां के मौजूदा प्रधान प्रदीप कटियार ने बताया कि नरेगा मजदूरों द्वारा अमृत सरोवर तालाब की खुदाई करवा दी गई है। लेकिन तालाब में जलभराव एवं दौलत के अभाव में अग्रिम कार्य का अंजाम नहीं दिया जा रहा है। वहीं पर ग्रामीणों का कहना है कि आखिर में कब बनेगा अमृत सरोवर तालाब जिसमें प्राकृतिक छटा का आनंद हम सभी ग्राम वासियों को मिल सके।