स्वास्थ्य

भारतीय स्टेट बैंक ने ‘‘मेरा गांव मेरा बैंक‘‘ के तहत कैम्प का किया आयोजन

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क भरथना तहसील संवाददाता- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658

भरथना (रिपोर्ट- तनुज श्रीवास्तव, 9720063658)- बैंक से ऋण लेना कोई बडी बात नहीं होती, बल्कि उस लिये गये ऋण को समय पर चुकाना एक बडी बात होती है। बडे-बडे उद्योगपतियों ने अपने व्यापार को शीर्ष पर पहुँचाने के लिए बैंक से ऋण ले रखा है और बडी आसानी से अपने-अपने कारोबार अच्छे ढंग से क्रियान्वित कर रहे हैं।

भारतीय स्टेट बैंक की ओर से कैम्प का हुआ आयोजन!

उक्त बात तहसील क्षेत्र के ग्राम कुसना में भारतीय स्टेट बैंक शाखा सरोजनी रोड भरथना के तत्वाधान् में ‘‘मेरा गांव मेरा बैंक‘‘ कार्यक्रम के तहत आयोजित शिविर क्रेडिट कैम्प के दौरान बतौर मुख्य अतिथि/मुख्य प्रबन्धक (सेल्स प्रधान) वीरेन्द्र कुमार शर्मा ने उपस्थित कृषकों व ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि अधिकांशतः ग्रामीणों को बैंक से ऋण न मिलने का मुख्य कारण यह है कि जिन ग्रामीणों द्वारा बैंक से ऋण लिया गया है, वह उस ऋण को समय से बैंक को वापस नहीं करते। उन्होंने बताया कि बैंक के पास कोई पूँजी जमा नहीं होती, वह तो एक ग्राहक से लेकर दूसरे को देती है। इस प्रकार आदान-प्रदान के चलते बैंक की गतिविधियां संचालित रहती है। बैंक अधिकारी श्री शर्मा ने ग्रामीणों के साथ ऋण योजना, एस0बी0आई0 बीमा, पेंशनरों को ऋण, के0सी0सी0 ऋण सहित दर्जनों जनहितकारी योजनाओं की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि बैंक सदैव किसानों के सुख-दुख में साथ खडे होने के लिए तैयार है, बशर्ते बैंक द्वारा बताये गये नियमों/कानूनों का उल्लंघन न किया जाये। कैम्प के दौरान शाखा प्रबन्धक दीपक कुमार यादव, फील्ड ऑफीसर हरनाम सिंह, ग्राम प्रधान चन्द्रभान सिंह, उचित दर विक्रेता राजीव कुमार व उमेश कुमार आदि सहित कई ग्रामीणों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फोटो-

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button