कानपुर देहात डीएम ने श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर गौवंशों को खिलाया गुड़, केला !

ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज नेटवर्क टीम कानपुर देहात 19 अगस्त 2022 अनूप गौड़
कानपुर देहात ! श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर जिलाधिकारी श्रीमती नेहा जैन ने अकबरपुर नगर पंचायत द्वारा संचालित कान्हा गौशाला एवं अपने आवास में गौवंशो को तिलक लगाकर पूजा की एवम गोवंशो को गुड़, केला आदि खिलाया, इस मौके पर जिलाधिकारी के परिवारी जनों के साथ साथ जिला पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर देवकीनंदन लावनिया, नगर पंचायत अकबरपुर अध्यक्ष पति बबलू कटियार ने भी गौवंशो को गुड़, केला खिलाया, जिलाधिकारी को नगर पंचायत अकबरपुर वरिष्ठ लिपिक राजेश ने बताया कि इस गौशाला में 277 गौवंश हैं तथा गोवंश को हरा, चारा, पानी इत्यादि समय से उपलब्ध कराया जाता है, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि गौवंशो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो तथा उन्हें समय पर हरा, चारा, पानी, चूनी, चोकर इत्यादि उपलब्ध कराया जाए तथा निराश्रित को पकड़कर गौशालाओं में रखा जाए। जिलाधिकारी ने गौशाला में वृक्षारोपण की भी जानकारी ली तथा निर्देशित किया कि ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण किया जाए, इस मौके पर अधिकारीगण एवं कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। उक्त कार्यक्रम के साथ-साथ जनपद के समस्त गौशालाओं में गौवंशो की पूजा की गई तथा उन्हें गुड़, केला आदि खिलाया गया।
