उत्तर प्रदेशलखनऊ

उत्तर मध्य रेलवे, प्रयागराज मण्डल में राष्ट्र का 76 वां स्वातंत्रता दिवस समारोह


हर्षोल्लास के साथ आयोजित

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क टीम
रिजवान खान

• उल्लेखनीय कार्य करने वाले 160 रेलकर्मी पुरस्कृत
• ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत खेलकूद व सांस्कृतिक सहित अन्य विविध क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके 7 सेवानिवृत्त रेलकर्मियों को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल दे कर किया सम्मानित दिनांक|

15 अगस्त 2022 को मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, प्रयागराज मण्डल में राष्ट्र का 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ‍ मण्डल रेल प्रबंधक, प्रयागराज मण्डल श्री मोहित चंद्रा द्वारा ध्वयजारोहण के साथ हुआ। इस अवसर पर कार्यक्रम के दौरान मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने रेलवे सुरक्षा बल, भारत स्काउट एवं गाइड तथा सेंट जॉन एम्बूलेन्स ब्रिगेड की परेड का निरीक्षण किया। मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने उल्ले्खनीय कार्य करने वाले 160 रेल कर्मियों को पुरस्कृत भी किया। इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने प्रयागराज मंडल में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के अंतर्गत खेलकूद व सांस्कृतिक सहित अन्य विविध क्षेत्रों में विशिष्ट उपलब्धियां अर्जित करने वाले 75 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके श्री मोहम्मद तारिफ, श्री राम कुमार निषाद, श्री सैयद अली सफदर, श्री शारदा प्रसाद, श्री एस. के. घोष, श्री गिरिजा प्रसाद मिश्रा एवं श्री भोला नाथ गुप्ता को गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मेडल दे कर सम्मानित किया । कार्यक्रम के बढ़ाते हुए क्रम में मण्डल रेल प्रबंधक महोदय ने के सभी कर्मचारियों,जवानों, पर्यवेक्षकों, अधिकारियेां एवं उनके परिजनों को गौरवशाली राष्ट्र के 76 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी और उदबोधन दिया

मण्डल रेल प्रबंधक महोदय का उदबोधन
” मैं अपने गौरवशाली राष्ट्र की आजादी के अमृत महोत्सरव के पावन अवसर पर हार्दिक स्वागत करता हूँ। हम सबके लिए यह अत्यधिक गौरव और सौभाग्य की बात है कि हमारा जन्म स्वतंत्र भारत में हुआ है। इस गरिमामय अवसर पर हम देश की उन महान विभूतियों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, जिन्होंने देश की आजादी के लिए अथक संघर्ष किया और बलिदान दिया। यह उन्हीं महापुरुषों की देन है कि आज हम स्वनतंत्रता के प्रतीक अपने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को बड़े गर्व से फहरा रहे हैं। आइए, इस शुभ अवसर पर हम राष्ट्र की एकता, अखंडता एवं उसकी समृद्धि के लिए अपने आपको पुन: समर्पित करें।

आज पुरे भारत वर्ष में “आजादी का अमृत महोत्सव” पर्व पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है| इसी क्रम में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेशन के अंतर्गत (दिनांक 18 से 23 जुलाई तक) मनाये गए ICONIC सप्ताह में हमारे मण्डल के प्रयागराज जंक्शन पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया| इस ICONIC सप्ताह के सफलतापूर्वक आयोजन के लिए मैं प्रयागराज मण्डल की टीम विशेष तौर पर ADRM/G, Sr. DPO/PRYJ, PRO और SD/PRYJ तथा उनसे जुड़े सभी स्टाफ को बधाई देता हूँ| भारतीय रेल राष्ट्र की जीवन रेखा है, भारतीय रेल एवं उत्तर मध्य रेलवे के प्रमुख और महत्वपूर्ण अंग के रूप में प्रयागराज मण्डल सर्वाधिक घनत्व वाले नई दिल्ली – हावड़ा मुख्य मार्ग के 750 किमी के गाजियाबाद – प. दीनदयाल उपाध्याय खण्ड को सेवित कर रहा है| हमरा मण्डल मिश्रित संचालन वाला मण्डल है, हमारे मण्डल पर औसत 700 ट्रेन प्रति दिन ( 350 यात्री + 450 मालगाडी) का संचालन किया जा रहा है। आज हम मेन लाइन पर 286 से अधिक ट्रेनों का संचालन 130 Kmph की अधिकतम रफ्तार पर कर रहें हैं, जो कि भारतीय रेल के किसी अन्य मंडल में 130 Kmph की अधिकतम रफ्तार पर चल रही ट्रेनों की संख्या से कहीं अधिक है। प्रयागराज मण्डल की कर्मठ टीम ने आय , लदान , digitalization जैसे क्षेत्रों में भी अभूतपूर्व प्रदर्शन किया है| आय के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने पिछली छमाही के दौरान 1075.5 करोड़ रुपये अर्जित किये, यह पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि की तुलना में अर्जित 684.2 करोड़ से 57% अधिक है| माल लदान से आय के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने पिछली छमाही के दौरान 330.4 करोड़ रुपये अर्जित किये, यह पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि में अर्जित 287.7 करोड़ की तुलना में 14.8% अधिक है| लदान के क्षेत्र में प्रयागराज मण्डल ने पिछली छमाही के दौरान 3.6 Million Ton की लदान की गई , यह पिछले वित्तीय वर्ष की सामान अवधि में की गई लदान (3.06 Million Ton) की तुलना में 16.7%अधिक है| अप्रैल 2022 में माल लदान के क्षेत्र में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 58.7 करोड़ की आय की है, यह किसी एक माह के दौरान की गई अब तक की सर्वाधिक आय है| Ticket Checking के क्षेत्र में निरंतर चलाये जा रहे अभियानों के फलस्वरूप प्रयागराज मण्डल द्वारा वर्त्तमान वित्तीय वर्ष के दौरान 37.4 करोड़ रुपये की आय हुई है| Ticket Checking में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए प्रयागराज मण्डल ने जून माह में 10.8 करोड़ रुपये की आय की, यह किसी एक माह में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है| अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को पूरा करने और स्थानीय उत्पादों तथा उत्पादकों को Promote करने के लिए One Station One Product अभियान के तहत Khurja, Aligarh, Tundla, Anwarganj, Kanpur Central, Fatehpur, Prayagraj, Cheoki एवं Mirzapur में स्टाल्स खुलवाये गए है| Digital India के क्षेत्र में भी निरंतर अग्रसर होते हुये चेकिंग स्टाफ को 507 HHT (Hand Held Terminal) उपलब्ध कराए है| जिससे बहुमूल्य कागज़ की बचत के साथ साथ कार्य में Transparency भी आएगी|
प्रयागराज मण्डल द्वारा विभिन्न Infrastructural Development works के अंतर्गत : New Juhi A-cabin की Commissioning, डभौरा में 850 Meter UP Longer Loop का प्रावधान, अघोरी ख़ास में Electronic Interlocking (EI), डभौरा, अघोरी ख़ास, सोमना सहित 05 स्टेशनों पर Non Interlocking का कार्य किया गया. 21 लेवल क्रासिंग को बंद किया गया, कानपुर – टूंडला खंड पर 01 Road Over Bridge का कार्य पूरा किया गया, पनकी – भाउपुर चौथी लाइन की Commissioning, चमरौला में P/F – 1 एवं दाउद खां में P/F – 1 एवं 2 के Raising का कार्य पूरा किया गया, कानपुर सेन्ट्रल में P/F – 6/7 एवं 8/9 एवं शिकोहाबाद में P/F- 1/2 एवं 3/4 पर यात्री शेड का विस्तार तथा सरसौल और चकेरी में Foot over bridge (FOB) का प्रावधान किया गया, रेल यात्रियों को शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु अलीगढ़, खुर्जा, दनकौर एवं दादरी में Automatic Chlorination Plant की स्थापना की गई, 10 Health Units पर बार कोड एवं लेबल प्रिंटिंग की सुविधा के साथ कम्प्यूटरों का प्रावधान, 08 Block Sections (55 किलोमीटर) में Automatic Block signalling का प्रावधान, प्रयागराज – नैनी के मध्य Old Automatic Block signaling के स्थान पर Electronic Interlocking (EI) के साथ Automatic Block signaling का प्रावधान, प्रयागराज छिवकी में New Electronic Interlocking (EI) का प्रावधान, कानपुर सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर 02 Escalators का प्रावधान, 14 स्टेशनों पर एयरपोर्ट की तर्ज पर लाइटिंग व्यवस्था का प्रावधान, हरित ऊर्जा के क्षेत्र में 3.7 Mwp के Solar Plants के माध्यम से 24.55 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन तथा 84.5 लाख रुपये के रेल राजस्व की बचत एवं 1964 टन Co2 Emission में कमी आई , कार्मिक विभाग द्वारा इस अवधि के दौरान 115 CG Appointment, 483 Retirement Settlement और 426 रेलकर्मियों को MACP का लाभ दिया गया| 30 Selection, Suitability and Trade Test Finalize किये गए तथा 1043 रेलकर्मियों को प्रमोशन का लाभ दिया गया। 23070 Retired रेलकर्मियों का पेंशन रिवीजन किया गया| रेल यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करने के क्षेत्र में RPF प्रयागराज मण्डल द्वारा वर्ष 2022 में फरवरी से जुलाई तक, महिला यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत गठित ‘मेरी सहेली’ टीमों के द्वारा फरवरी से जुलाई तक कुल 26,162 अकेले यात्रा कर रही महिला यात्रियों को अटेण्ड किया गया तथा उन्हें किसी भी प्रकार की समस्या होने पर त्वरित हेल्पलाइन नं0 139 पर सूचना देने हेतु जागरूक किया गया । रेलवे अधिनियम की विभिन्न धाराओं जैसे अनाधिकृत रूप से Alarm Chain Pulling (ACP) करते हुए, Unauthorized Vending, NDPS Act एवं E-ticketing की कालाबाजारी के जुर्म में लगभग 4,260 लोगों को पकड़ा गया और 31.83 लाख से ज्यादा जुर्माना वसूला गया तथा 142 अभियुक्तों को जेल भेजा गया है।
रेलवे परिक्षेत्र एवं रेल गाडियों में मिले 271 लावारिस बच्चों को RPF द्वारा उनके परिजनों, NGO व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी को सौपा गया है। पिछली छमाही (फरवरी से जुलाई) के दौरान मण्डल द्वारा अर्जित उपलब्धियाँ, प्रयागराज मण्डल के सभी कर्मचारियों के संयुक्त प्रयास का प्रतिफल है, हमारे मण्डल के खिलाड़ी और सांस्कृरतिक टीम के कलाकार अपने उत्कृकष्टह प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाते रहे हैं। बर्लिन में आयोजित विश्वे रेलवे क्रॉस कंट्री चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाली छवि यादव को भी मैं हार्दिक बधाई देता हूँ, आजादी के अमृत महोत्सरव के उपलक्ष्य में आजादी की रेलगाड़ी और स्टेाशन के कार्यक्रम में हमारी संस्कृ्ति के महत्वक और रेलवे के योगदान को सफलतापूर्वक प्रदर्शित करने के लिए मैं अपनी सांस्कृसतिक टीम को भी धन्यावाद और बधाई देता हूँ।
प्रयागराज मण्डल में शांति और सौहार्दपूर्ण औद्योगिक संबंध बनाए रखने में सक्रिय योगदान देने के लिए मैं अपनी मान्यणता प्राप्ता यूनियनों, संघों एवं संगठनों को हार्दिक धन्यवाद एवं बधाई देता हूँ। विभिन्न सामाजिक कार्यों में सदैव नि:स्वांर्थ भाव से अपना योगदान करने के लिए मैं अपने स्का उट्स और गाइड्स, सिविल डिफेंस तथा सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड को भी बधाई देता हूँ। अपने विभिन्न, कार्यों के माध्येम से जरूरतमंद रेल कर्मियों और उनके परिवारों की सहायता, सामाजिक कल्या ण और बच्चोंं के लिए कौशल विकास शिविर तथा पौधारोपण जैसे पर्यावरण सरोकारों के जरिए अपना सराहनीय योगदान करने के लिए मैं महिला कल्याणण संगठन, प्रयागराज मण्डल को भी अपनी हार्दिक बधाई देता हूँ। आइए, आज के इस पावन अवसर पर प्रयागराज मण्डल की प्रगति के लिए हम सब अपने आप को पुन: समर्पित करें, जिससे राष्ट्रग निर्माण में प्रयागराज मण्डल अपना भरपूर योगदान दे सके। जय हिन्द”
इस अवसर पर आयोजित सांसकृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत मृणाल कुमार ने मेरा रंग दे बसंती, पूनम यादव ने I Love my India, आयुषी श्रीवास्तव ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया, कन्हिया लाल जी द्वारा Instrumental और एनसीआर कॉलेज टूंडला के बच्चो द्वारा ओ देश मेरे तेरी जान के सदके……. गाने पर डांस की प्रस्तुति की गई, संगीतकारों में मिस्टर अनिल कुमार मिस्टर रंजीत सिंह एवं श्री कार्तिकेय सिंह उपस्थित रहे |
कार्यक्रम का संचालन मुख्य क्रू नियंत्रक श्री वासुदेव पाण्डेय द्वारा किया गया|
इस अवसर पर महिला कल्याण संगठन, प्रयागराज मण्डल की अध्यक्षा श्रीमती अंजली अग्रवाल, पदाधिकारी एवं अन्य सदस्य, अपर मण्डल रेल प्रबंधक, परिचालन श्री अजय कुमार राय , अपर मण्डल रेल प्रबंधक, सामान्य श्री संजय सिंह, सभी विभागों के शाखाधिकारी अन्य अधिकारीगण, यूनियन के पदाधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी एवं उनके परिवार के सद्स्य उपस्थित रहे ।
इसी क्रम में राष्ट्रस का 76 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह पुरे प्रयागराज मण्डल में पुरे हर्षोल्लाास के साथ मनाया गया|

Global Times 7

Related Articles

Back to top button