खंड शिक्षा अधिकारियों ने बीएसए को निपुण लक्ष्य का मोमेंटो किया भेंट
ग्लोबल टाइम्स-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क, समाचार संपादक डॉ धर्मेंद्र गुप्ता औरैया, उत्तर प्रदेश।
औरैया। शनिवार को मासिक समीक्षा बैठक के दौरान खंड शिक्षा अधिकारियों एवं जिला समन्वयक प्रशिक्षण में निपुण भारत मिशन के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार को भाषा गणित के बाल वाटिका से कक्षा 3 तक के निपुण का मोमेंटो भेंट किया एवं बीएसए को आश्वाशन दिया कि वह सभी 31 मार्च 2026 तक औरैया जनपद के प्रत्येक विकासखंड को निपुण बनाएंगे। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विपिन कुमार ने कहा निपुण भारत 2022 शिक्षा किसी भी देश के विकास के लिए कितनी आवश्यक है। इस बात को समझते हुए हमारे देश की केंद्र सरकार शिक्षा को प्रोत्साहित करती रहती है। समय के साथ साथ शिक्षा के स्तर को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण बनाने के लिए सरकार शिक्षा नीति में भी बदलाव कर रही है। साथ ही विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सभी छात्रों और अभिभावकों को भी शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करती रही है। जिस से ज्यादा से ज्यादा आबादी और नौनिहाल शिक्षित हो सके। इसी कड़ी में एक और योजना का नाम जुड़ चूका है। इस योजना का नाम निपुण भारत 2022 है। जिसके शुरुआत केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा किया गया है। बता दें की वर्ष 2020 में लायी गयी शिक्षा नीति के बेहतर क्रियान्वयन के लिए निपुण भारत मिशन योजना की शुरुआत की गयी है। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव , बीरेंद्र पांडेय, अरुण कुमार, दीपक कुमार, डा.अवधेश सोनकर, सपना सिंह, जिला समन्वयक प्रशिक्षण गुंजन श्रीवास्तव एवं एसआरजी सुनील दत्त राजपूत उपस्थित रहे।