सीएचसी को लेकर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को ज्ञापन सौंपकर की मुलाकात

जीटी 7 ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद ब्यूरो रिपोर्ट। 18 अगस्त 2025
फफूंद,औरैया, स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली की व्यवस्था से जूझ रहे फफूंद कस्बे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना के लिए नगर पंचायत अध्यक्ष ने प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मुलाकात की और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर कस्बे में सीएचसी का निर्माण कराने की मांग की है।
सोमवार को फफूंद चैयरमैन मोहम्मद अनवर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से मिले और उन्हें एक ज्ञापन सौंपकर बताया कि हमारे ऐतिहासिक और अति प्राचीन कस्बा फफूंद की आबादी 35 हजार से अधिक है कस्बा स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत पिछड़ा हुआ है।इलाज के नाम पर एक स्वास्थ्य केंद्र है।कस्बे और क्षेत्र के लोगों इलाज के लिए दस से बीस किलोमीटर दूर अस्पतालों में जाना पड़ता है।कस्बे में सीएचसी न होने से गर्भवती महिलाओं और सड़क या अन्य दुर्घटना होने की स्थिति में भी मरीजों को दिबियापुर,अजीतमल और औरैया जाना पड़ता है जिससे गंभीर घायलों को तत्काल इलाज ने मिलने से उनकी स्थिति और भी गंभीर हों जाती है।सीएचसी की स्थापना के लिए नगर पंचायत की ओर से 3 एकड़ 57 डिसिमिल भूमि भी सीएचसी की स्थापना के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग को ट्रांसफर कर दी गई है।चैयरमैन ने कस्बे में जल्द ही सीएचसी के निर्माण कराए जाने की उपमुख्यमंत्री से मांग की जिस पर उपमुख्यमंत्री ने जल्द ही सीएचसी के निर्माण का भरोसा दिया।