दो अलग अलग घटनाओं में महिलाओं के साथ की गई मारपीट
आरोपियों के विरुद्ध दर्ज हुए मुकदमे
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
05 मार्च 2023
शिवली कानपुर देहात, कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत दो अलग अलग गांवों में महिलाओं के साथ गाली गलौज व मारपीट की घटनाओं का मामला सामने आया है, जिसमें पीड़ितों द्वारा दी गई सूचना के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है |
पहली घटना गाँव लालपुर शिवराज पुर मे हुई जहाँ पति पत्नी का आपसी विवाद सामने आया है, बंदना सिंह पत्नी छत्रपाल सिंह उर्फ पिंटू ने बताया कि उसकी शादी लगभग 12 वर्ष पूर्व हुई थी, कुछ समय तो सभी कुछ सही रहा फिर आपसी मतभेद होने के कारण पति छत्रपाल सिंह द्वारा अक्सर गाली गलौज व मारपीट की जाने लगी, इसी तरह विगत 01 मार्च को सुबह पति छत्रपाल सिंह पुत्र स्व० अरुणा सिंह द्वारा गालीगलौज व मारपीट की गई तथा जान से मारने की धमकी भी दी गई, जिसकी शिकायत शिवली कोतवाली में की गई |
दूसरी घटना गाँव कैरानी मजरा डेरा में गाँव के ही निवासियों द्वारा पति व पत्नी के साथ की गई जिसमें दोनों लोगों के साथ मारपीट की गई |पीड़िता मूरती देवी पत्नी अजय पाल द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गाँव के ही निवासी कान्हू पुत्र भीखा, दीपक पुत्र कान्हू, तथा रिंकू पत्नी कान्हू ने दरवाजे पर आकर गाली गलौज करने लगे मूरती देवी तथा उनके पति द्वारा विरोध करने पर लात घूँसों व डन्डों से मार पीट करने लगे जिससे काफी चोटें आयी है, मूरती देवी द्वारा शोर मचाने से आस पास के लोगों के आ जाने पर सभी लोग गालियाँ देते हुए भाग गए |कोतवाली प्रभारी जनार्दन प्रताप सिंह ने बताया कि दोनों ही घटनाओं के संदर्भ में प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है तथा कार्यवाही करने के लिए दोनों घटनाओं की जांच कराई जा रही है |