तीन बच्चों की मां बच्चों सहित घर से हुई लापता लखनऊ में मामला दर्ज

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गढ़िया की रहने वाली है महिला *जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 12 अप्रैल 2025* *#औरैया।* जनपद औरैया कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गढ़िया निवासी एक महिला अपने पति के साथ लखनऊ में मल्हौर रोड विधायक चौराहा चिनहट में एक किराए की कमरे में अपने पति के साथ रहती थी। विगत दिनों वह अपने तीन बच्चों को साथ लेकर लापता हो गई। पति ने खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। जिस पर पीड़ित ने मामले की रिपोर्ट एक नामजद के खिलाफ लखनऊ में पंजीकृत कराई है। पति प्राइवेट जॉब करके अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था। . कोतवाली अजीतमल क्षेत्र के ग्राम रतनपुर गढ़िया निवासी अरुण कुमार पुत्र सोवरन सिंह ने अपनी जुवानी बताया कि वह वर्तमान में मल्हौर रोड विधायक चौराहा थाना चिनहट लखनऊ में एक किराए के कमरे में रहता है। उसकी पत्नी व बच्चे भी साथ में रहते थे। वह मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण-पोषण करता था। विगत दिनों उसकी पत्नी शांति देवी सुबह लगभग 11:00 बजे उसको बिना कुछ बताएं बच्चों को साथ लेकर कहीं चली गई है। इसके अलावा वह अपने साथ तीन बच्चों काजल 14 वर्ष, आरती 10 वर्ष व आयुष 6 वर्ष को ले गई है। पीड़ित सुबह गरीब 8:30 बजे काम करने चला गया। उसने पत्नी शांति देवी को लगभग 11:30 बजे फोन किया तो शांति देवी ने बताया कि वह अस्पताल में है। जिस पल पीड़ित ने कहा की बेटी आरती से बात करो तभी उसकी पत्नी ने बताया की वह कमरे के अंदर है और बेटी बाहर है। जिस पर पीड़ित ने कहा कि बाहर निकाल कर बेटी से बात कराओ। इसके बाद पीड़ित कुछ देर बाद मोबाइल फोन से संपर्क करना चाह तो फोन स्विच ऑफ बता रहा था। वह अपने बच्चों को लेकर काफी परेशान है। उसकी पत्नी मनोज कुमार नामक व्यक्ति से हमेशा बात करती थी पीड़ित को पूरा विश्वास है कि उसकी पत्नी शांति देवी मनोज कुमार के साथ कहीं चली गई है। पीड़ित ने मनोज कुमार के मोबाइल नंबर पर फोन किया तो प्रार्थी का मोबाइल नंबर ब्लॉक में लगा दिया गया। जिस पर पीड़ित ने चिनहट में उपरोक्त आरोपित के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित ने आज शनिवार 12 अप्रैल को उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया कि वह पत्नी व बच्चों की तलाश में पुनः लखनऊ जा रहा है।