उत्तर प्रदेश

बंबे की सर्विस पटरी गड्ढों में तब्दील



     *क्षेत्रीय किसानों ने डामरीकरण की मांग*

*ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम सहायल/लहरापुर औरैया उप्र. संवाददाता राकेश कुमार दुबे*

* जिले के विकासखंड सहार से रामगंगा नहर से निकलने वाला रजवाहा बंबा स्व0 संतशरण अवस्थी बेल्हूपुर निवासी तथा अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले के अथक प्रयासों से हुआ प्रदेश सरकार की सभी बम्बो को पानी के स्तर तक पक्का तो हो गया परंतु आज तक उससे निकलने वाली बम्बी वह गूले (पानी की नाली) अभी भी कच्ची ही पड़ी है जिससे प्रतिवर्ष कूड़े तथा बालू से अवरुद्ध हो जाती हैं सबसे खास बम्बे की सर्विस पटरी जो अत्यंत गहरे गहरे गड्ढो के कारण किसान पैदल भी नहीं चल पा रहा है सहार ब्लॉक के नवीमोहन बेल्हूपुर से लेकर कानपुर देहात के रामपुर भारामऊ की तो दशा अत्यंत दयनीय है जबकि नवीमोहन से सहार कुछ जगह को छोड़कर पटरी के रास्ते में डामरीकरण हो गया है तथा रामपुर से आगे मेहरा तक भी डामरीकरण हो गया है बीच का 5 किलोमीटर का रास्ता अगर सही होकर पक्का हो जाए तो दोनों जिलों में आवागमन सुलभ हो जाएगा क्षेत्र के समस्त पूर्व प्रधानों संजय तिवारी बेल्हूपुर, राजा तिवारी नवीमोहन, विजय सिंह कुशवाहा नवीमोहन, कृष्ण कुमार अग्निहोत्री ठाकुरगांव, डॉ0 रामशंकर व रामू राजावत लहरापुर, राजा सिंह परसू, बृजेंद्र सिंह पूर्वहेमा, आनंद प्रजापति दिवरी व वर्तमान प्रधान बॉबी तिवारी दिवरी, सर्वेश पाल ठाकुरगांव, संजय प्रधान करचला आशिक अली परसू, कृषक छुन्नी तिवारी, अटल बिहारी कुशवाहा, भजनलाल कुशवाहा, कृपाल सिंह भदौरिया, रमेश सिंह भदौरिया, अजय शुक्ला, राहुल चौहान, बबलू सिंह चौहान, सुधाकर दुबे सहित हजारों किसानों ने सिंचाई विभाग से अनुरोध करते हुए कहा कि उपरोक्त नवीमोहन से रामपुर 5 किलोमीटर नहर मार्ग को तथा गूलों को पक्का व डामरीकरण अवश्य अति शीघ्र कराएं ताकि कृषकों व आम नागरिकों को लाभ मिल सके। और आवागमन सुचारू रूप से हो सके।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button