जिले में ईद-उल-फ़ितर का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

जीटी 7 डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 31 मार्च 2025 औरैया, जनपद औरैया में ईद- उल-फितर का त्यौहार परंपरागत ढंग से हर्षोल्लास के वातावरण में मनाया गया। औरैया मस्जिदों पर सकुशल नवाज अदा हुई। इसके साथ ही ईद का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। जिला अधिकारी पुलिस कप्तान के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष एवं अन्य समाज सेवियों ने ईद के त्योहार पर बधाई दी है। जनपद के विभिन्न कस्वों में ईद उल फितर का त्योहार मनाए जाने की समाचार प्राप्त हुए हैं। . चांद का दीदार होने के बाद आज सोमवार 31 मार्च को ईद-उल-फितर का त्यौहार परंपरागत तरीके से मनाया गया। शहर की मस्जिदों के साथ ही कस्बा खानपुर में ईद उल फितर की अवसर पर मुस्लिम भाइयों ने नवाज अदा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी डॉ० इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस कप्तान अभिषेक आर शंकर ने भ्रमणशील रहते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा दिया एवं ईद त्योहार की मुबारकबाद दी है। इसके अलावा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप गुप्ता ने ईद मिलन कार्यक्रम में गले मिलकर एक दूसरे को बधाइयां दी। जिले के कस्बा दिबियापुर, कंचौसी, सहायल, सहार, वेला, याकूबपुर, उमरेंन, बिधूना, एरवाकटरा, कुदरकोट, रुरूगंज, नेविलगंज, अछल्दा, फफूंद, अटसू, अजीतमल, बाबरपुर, मुरादगंज व अयाना आदि के अलावा ग्रामीणांचलों में भी सकुशल ईद-उल-फितर की नमाज एवं त्यौहार सकुशल संपन्न होने के समाचार प्राप्त हुए हैं। *इनसेट-01* *कुदरकोट में सकुशल संपन्न हुई ईद की नमाज व त्यौहार* जिले में बिधूना तहसील के अन्तर्गत थाना कुदरकोट में ईद-उल-फ़ितर की नमाज अदा की गई, जामा मस्जिद के शाही इमाम मुहम्मद तौसीफ रजा ने ईद की नमाज अदा कराई, ईद-उल-फ़ितर की नमाज 8:30 पर मुकम्मल हो गई, एवं भारत देश के अमन चैन की दुआ माँगी गयी। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य मुहम्मद इमरान ने ईद-उल-फ़ितर पर्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मुहम्मद इमरान क्षेत्र पंचायत सदस्य, असलम मास्टर,नदीम कुरेशी, राजू मंसूरी चार भाई फर्नीचर, इरफान मंसूरी, आबिद अली और तमाम ग्रामवासी मौजूद रहें। *इनसेट-02*
*डीएम,एसपी ने मस्जिदों का किया भ्रमण दी बधाई*
जिलाधिकारी औरैया डॉ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजित आर.शंकर द्वारा ईद-उल-फितर के दृष्टिगत कोतवाली औरैया क्षेत्रान्तर्गत स्थित मस्जिदों का भ्रमण कर ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को ड्यूटी निष्ठापूर्ण एवं तर्कतापूर्वक करने के निर्देश देते हुये स्थानीय लोगों से वार्ता कर कुशलक्षेम लिया व ईद-उल-फितर की बधाई दी गयी। *इनसेट-03*
*सपा विधायक ने गले मिलकर दी ईद मुबारक की दी शुभकामनाएं* कस्वा फफूंद में सोमवार को ईदगाह व आस्ताना आलिया समदिया मस्जिद में ईद की नवाज पुलिस की कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुई। मौके पर एसडीएम राकेश कुमार,डीपीआरओ श्रीकान्त यादव, क्षेत्राधिकारी अजीतमल अशोक कुमार, थानाध्यक्ष फफूंद सुरक्षा की दृष्टि से मय फोर्स के मौजूद रहे। मुस्लिम भाईयों ने शान्ति पूर्वक ईद उलफितर का पर्व सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस त्योहार के साथ ही रोजे और रमजान माह संपन्न हो गये। इस मौके पर सपा के विधायक प्रदीप यादव ने मुस्लिम भाईयों के गले मिले तथा ईद की मुबारकबाद दी। ईद की मुबारकबाद देने के लिए विधायक प्रदीप यादव के साथ कमलेश यादव, सुरेश उर्फ अद्धा बाबा, प्रधान गौरव यादव, दीपू यादव, बलराम यादव, राजीव दिवाकर, लल्लू ठाकुर, पूर्व सभासद पप्पू यादव, कल्लू यादव, सिराजुद्दीन उर्फ मुन्ना सिद्धीकी, रियाज अहमद, अल्तमज राईन नगर अध्यक्ष युवाजन सभा। सहित सभी लोग गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी।