उत्तर प्रदेश

उन्नाव जिलाधिकारी गौरांग राठी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां की बालिका दिव्या विश्वकर्मा को पावर एंजेल घोषित कर अपना ऑटो ग्राफ एवं शुभकामनाएं दी।।

उन्नाव


उच्च प्राथमिक शिक्षक संघ  के अध्यक्ष विश्वनाथ सिंह ने दिव्या विश्वकर्मा शुभकामनाएं दी।।

ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी

उन्नाव महिला दिवस के अवसर पर बी,आरसी बिछिया में आयोजित जनपदीय कार्यक्रम मे  बीघापुर के स्टाल पर  जिलाधिकारी,आदरणीय गौरांग राठी  ने उच्च प्राथमिक विद्यालय ओसियां  की  छात्राओं से बातचीत व माडल का प्रस्तुतिकरण से प्रभावित होकर स्कूल की बालिका
दिव्या विश्वकर्मा को पावर ऐंजल घोषित कर
आपना आटोग्राफ एव शुभकामनाए दी इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आदरणीया संगीता सिंह, जिला स्तरीय अधिकारी,
नोडल शिक्षिका शिखा सिंह,रेखापाल,गरिमा ,आकांक्षा जितेन्द्र सिंह , सहित ब्लाक एव जनपदीय शिक्षक शिक्षिकाए, उपस्थित रहे स्कूल की ओर से प्रशि,विश्व नाथ सिंह, अध्यक्ष, उप्र प्राथमिक शिक्षक संघ बीघापुर ने भी सभी को धन्यवाद व वंदनीय नारी शक्ति को हार्दिक शुभकामनाए दी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button