राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्षगांठ पर निकली शोभा यात्रा।

उन्नाव
बनखंडी देवी मनिकापुर सेवा समिति के तत्वाधान में विशाल शोभा यात्रा निकाली गई।।
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज़ नेटवर्क
उन्नाव ब्यूरो
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव पाटन।।
राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गाँठ पर तहसील क्षेत्र के ग्राम मनिकापुर में बनखंडी सेवा समिति द्वारा भगवान श्रीराम की विशाल शोभा यात्रा निकाल कर क्षेत्र भ्रमण किया

तहसील बीघापुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मनिकापुर मे बनखंडी देवी सेवा समिति के तत्वाधान मे राम मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा की प्रथम वर्ष गाँठ पर बुधवार को बनखंडी मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा पूरे गांव का भ्रमण करते हुए क्षेत्र के ग्राम भटखेरवा स्थित आनंदी देवी मन्दिर पहुंच कर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना की । आनंदी देवी मन्दिर मे शोभा यात्रा का गोकुल प्रसाद शुक्ला , शरशिज शुक्ला , विकास शुक्ला आदि ने स्वागत कर भण्डारा कर प्रसाद वितरण किया । क्षेत्र भ्रमण के दौरान शोभा यात्रा का ग्रामीणों ने जगह जगह स्वागत किया और भगवान राम की झांकी की आरती उतार कर पूजन किया । शोभा यात्रा क्षेत्र भ्रमण के बाद बनखंडी देवी मन्दिर पहुंची । जहां समाज सेवी सूरज सिंह चौहानव शिववीर सिंह ने शोभा यात्रा का मिष्ठान वितरण कर स्वागत किया । शोभायात्रा के समापन पर शिवहर्ष सिंह , दिवाकर सिंह पूर्व प्रधान , गोलू सिंह आदि ने विशाल भण्डारे का आयोजन । प्रसाद वितरण के साथ शोभा यात्रा का समापन हुआ ।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष आशीष बाबा , योगेश बाजपेई , बैजनाथ सिंह , शरदेन्दु मिश्रा , अनिल सिंह बी डी सी , पप्पू मिश्रा, राज सिंह , रतीभान सिंह अशोक सिंह , भारत सिंह , रावेन्द्र सिंह , आशीष द्विवेदी मुन्ना अवस्थी , अतुल सिंह , अन्नू तिवारी , यथार्थ सिंह शाश्वत सिंह सहित भारी संख्या मे राम भक्त उपस्थित रहे ।