उत्तर प्रदेश

संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत


*मायके पक्ष ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप*
*जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, राम प्रकाश शर्मा। 17 जनवरी 2025*
*#अजीतमल,औरैया।*  गुरुवार देर रात भीखेपुर बाजार निवासी एक महिला की अजीतमल की एक निजी अस्पताल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। महिला का पति जहां महिला के बीमारी से मौत की बात कह रहा है वही महिला की मां जहर देकर मारने का आरोप लगा रही है।
        अजीतमल कोतवाली क्षेत्र के भीखेपुर निवासी दिलीप कुमार पुत्र रामदुलारे की शादी करीब बारह वर्ष पूर्व अछल्दा थाना क्षेत्र के नगला भजू निवासी स्व सज्जन सिंह की पुत्री रूबी 30 वर्ष के साथ हुई थी। दिलीप ने पुलिस को बताया कि बीमारी के चलते रूबी काफी परेशान रहा करती थी। जिसके चलते उसने गुरुवार शाम को लगभग 8 बजे हेयर डाई पी ली। जैसे ही उसे पता लगा वो रात में ही उसे अजीतमल स्थित एक निजी चिकित्सक के पास लेकर गया, जहां उपचार के दौरान सुबह पांच बजे रूबी ने दम तोड़ दी। जिसके बाद वो शव को घर ले आया। वहीं मृतका रूबी की मां आशा देवी ने दामाद पर ज़हर देकर उनकी बेटी की हत्या करने का आरोप लगाया है। शादी से दोनों को दो बेटियां आराधना 10 और राधिका 8 वर्ष है। मायके से आए मां आशा देवी व चचेरे भाई नीरज दोहरे हंगामा कर पुलिस को मामले की सूचना दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी प्रवीण कुमार ने मौके पर पहुंच कर छानबीन की। मृतका के परिजनों के आरोपों को ध्यान में रखते हुए शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button