रेलवे द्वारा बरसाती नाला बंद कर देने से ग्रामीणो मे आक्रोशसूखमपुर सहित कई गांव व खेत डूबने की आशंका।

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी औरैया, विशेष संवाददाता सुरेश यादव।
औरैया जिले के मुख्य रेलवे स्टेशन फफूंद कंचौसी के मध्य बिझाई रेल अंडर पास से सूखमपुर गांव व मजरा मडैया हरतौली करौधा घसा का पुरवा होकर बिहारीपुर तक 5 किलोमीटर लम्बा बरसाती नाला का आधा हिस्सा डीएफसी रेल ट्रेक निर्माण के बाद चारदीवारी खडी कर जेसबी मशीन चला कर नष्ट कर दिया गया है। जिससे कई दशकों से निकल रहा जमीन का भरा बरसाती पानी निकलना बंद हो गया है जिससे ग्रामीण बारिश शुरू होते ही परेशान व आक्रोशित है ।
पिछले शनिवार सूखमपुर गांव के आधा दर्जन किसान व ग्रामीण दीवार निर्माण मे लगी मिक्सर मशीन के सामने खडे होकर नाला बंद करने का विरोध करते दिखाई दिये। किसान राकेश सुखराम रामसिंह गजेंद्र मोहित शिव प्रकाश मनोहर आदि ने काम करा रहे ठेकेदार इरफान व इंजीनियर उपेंद्र सिह को शिकायती पत्र देकर बरसाती नाला चालू रखने की मांग की लेकिन अधिकारी रेलवे के किनारे नाला न होने की बात कह रहे है जिससे लोगो मे रेल अधिकारियो के प्रति नाराजगी है। जो अगले दिनो मे लगातार होने वाली बरसात मे और विकराल होगी, जो
लोगो के घरो फसलो एवम मवेशी के लिए मुसीबत बनेगी जिस पर जिस पर जिले के वरिष्ट अधिकारियो को शीघ्र ध्यान देने की आवश्यकता है ।