रिपोर्ट दर्ज कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग, एसपी से शिकायत।

पुलिस से शिकायत के बाद भी कार्रवाई न किए जाने का आरोप
जीटी -7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, कानपुर मंडलब्यूरो रिपोर्ट, रामप्रकाश शर्मा। 14 जून 2024
#औरैया। अयाना थाना क्षेत्र के ग्राम महेवा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर गांव के ही दबंगों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पीड़ित ने बताया कि दबंग लोगों द्वारा आए दिन उसके साथ मारपीट व गाली-गलौज की जाती है। आरोप लगाया कि उसने पुलिस से इस संबंध में शिकायत की मगर पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
रणवीर सिंह पुत्र स्व प्रहलाद सिंह निवासी महेवा ने पुलिस अधीक्षक को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 3 जून की शाम रात लगभग 8:45 बजे अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह महेवा के समीप नगला बनारस के पास पहुंचा कि तभी बाइक पर सवार कुछ लोगों द्वारा ओवरटेक करते हुए उसे रोक लिया गया और लाठी डंडा व सरिया से मारपीट कर घायल कर दिया। उसके चिल्लाने पर गांव के अन्य लोग आए इस पर दबंग वहां से जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने बताया कि इससे एक दिन पहले उसकी दुकान से रुपयो भरी गोलक भी दबंगों द्वारा चोरी कर ली गई थी। आरोप लगाते हुए कहा कि वर्ष 2023 में भी इन्हीं लोगों द्वारा उसके भाई एवं मां की मारपीट की गई थी। जिसमें गंभीर चोटे आई थी। जिसका मुकदमा भी दर्ज किया गया था। मगर आज तक उस पर भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है।






