सांसद लल्लू सिंह ने मिल्कीपुर में लोकसभा चुनावी कार्यालय का किया उद्घाटन

मनोज दूबे,
अयोध्या।
वैदिक मंत्रोच्चार तथा हवन पूजन के साथ भाजपा के केंद्रीय लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन सांसद लल्लू सिंह, जिला चुनाव प्रभारी कृष्ण चंद्र शास्त्री, जिला विस्तारक आशीष जिला अध्यक्ष संजीव सिंह एवं विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी ने किया।
विधानसभा मिल्कीपुर क्षेत्र के अयोध्या रायबरेली हाईवे स्थित व्यापार भवन को चुनाव कार्यालय बनाया गया है। केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर चुनाव कार्यालय खोला गया है।
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सांसद लल्लू सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने 10 वर्षों में देश को एकजुट कर धर्म एवं संस्कृति का जो परचम फहराया है वह इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जायेगा , मोदी जी ने गरीबों के लिए जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जिससे आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को सीधे लाभ हुआ है और समाज की दूरी खत्म हुई है। देश से नक्सलवाद खत्म हो रहा है,हर क्षेत्र विकास से जुड़ रहे हैं, मोदी जी ने देश को एकजुट करने का काम किया है और जब परिवार एक जुट होता है तो दुनिया की कोई ताकत हमें कमजोर नही कर सकती प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में 200 देशों में योग को मान्यता दिलाकर देश की संस्कृति को मजबूत किया है। उन्होंने कहा की हम संगठन के कार्यकर्ता है , अयोध्या का हवाईअड्डा भगवान श्री राम के नाम पर था, मैं नहीं चाहता कि भगवान राम नेताओं के बराबर खड़े हो क्योंकि कई हवाईअड्डा नेताओं के नाम था ,मैंने मोदी जी से निवेदन किया था। उन्होंने ऐसा नाम दिया की जिसने भगवान के जीवन चरित्र को लिखा था महर्षि बाल्मीकि एयरपोर्ट,2047 तक भारत को विकसित देश बनाना है कार्यक्रम का संचलन राधेश्याम त्यागी ने किया तथा कार्यक्रम का समापन सांसद प्रतिनिधि जनार्दन मौर्य ने किया कि मौके पर विधानसभा प्रभारी गोकरन द्विवेदी, संयोजक श्री कृष्ण शास्त्री, जिलाध्यक्ष संजीव सिंह, गोरखनाथ बाबा, जिलापंचायत सदस्य अशोक मिश्रा,बब्लू पासी, मंडल अध्यक्ष अजय तिवारी, अर्जुन सिंह, देवेन्द्र सिंह, बंशीधर शर्मा,सरोज मिश्रा, राजेश सिंह, विंदेश्वरी सिंह, प्रधान अजीत मौर्या, रमेश सिंह, संजय पाठक राम संजीव मिश्रा,अरूण गुप्ता, विजय उपाध्याय सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।