उत्तर प्रदेश

इलाज के अभाव में दम तोड रहीं गौशाला की गायें

नगर पंचायत प्रशासन नहीं ले रहा बीमार गायों की सुध

गायों को चारा पानी नहीं दिया जा रहा नियमित सेवादारों का कहना गौशाला में रहती है अक्सर चारे की कमी

जीटी-7 0025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूंद।
03 फरवरी 2024

#फफूंद,औरैया।

नगर पंचायत फफूंद की गौशालाएं इन दिनों अपेक्षित महसूस कर रही है।पिछले कई महीनो से गायों की लगातार मौते हो रही है। वहीं अन्य बीमार गायों की हालत ठीक नहीं है।जानकारी के अनुसारआज नगर के पक्के तालाब स्थित गौशाला में इलाज के अभाव के कारण दो गोवंशो ने दम दिया।
आपको बताते चलें कि मरी हुई गायों को नगर पंचायत के ट्रैक्टर में डालकर नगर पंचायत फफूंद में मुरादगंज स्थित कूड़ा डंपिंग हाउस मे फेंक दिया। जब यह जानकारी हिंदू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा को हुई तब उन्होंने ने कूड़ा डंपिंग हाउस पहुंच कर दुख व्यत कर मरी हुई गायों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल दिया। जिससे अन्य लोगो को जानकारी हो सकी। हिंदू युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष बाल कृष्ण मिश्रा ने पशु चिकित्सा अधिकारी से गायों के पोस्टमार्टम संबंधी जानकारी प्राप्त करना चाह तो पशु चिकित्सा अधिकारी ने इस विषय में जानकारी ना होना बताया। इस घटना से यह साफ समझ जा सकता है। नगर पंचायत की बहुत बड़ी लापरवाही सामने आई।

इनसैट-
पूर्व अध्यक्ष के कार्यकाल में रहती थी गोवंशो की उचित व्यवस्था

फफूंद,औरैया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष स्नेहलता शुक्ला के कार्यकाल में समय से पशुपालन विभाग द्वारा गो वंशो की देख भाल के साथ नियमित रूप से जांच व दवा की जिम्मेदारी दी गई थी। इसके बाद सप्ताह में एक दिन स्वयं पशु चिकित्सा अधिकारी आकार जांच करते थे। जबकि भ्रमण शील पशु चिकित्सा अधिकारी प्रत्येक दिन आकार गौशाला का जायजा लिया करते थे, लेकिन वर्तमान नगर पंचायत प्रशासन ने उक्त व्यवस्था भी ठंडे बस्ते में डाल दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button