पीएसी के जवान पर पर दबंगों ने किया जानलेवा हमला।

छुट्टी पर अपने गांव मधवापुर आया था।
ग्लोबल टाइम्स 7 डिजिटल न्यूज नेट वर्क,कंचौसी ब्लॉक संवाददाता बृजेश बाथम
कंचौसी औरैया
दिबियापुर थाना क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी मोहन शुक्ला ने थाना दिबियापुर में एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज करवाई है, जिसमे यह उल्लेख किया गया है की वह नौकरी से छुट्टी लेकर अपने गांव मधवापुर आया था।दिनांक 15/2/24 को शाम बजे कंचौसी चौकी क्षेत्र के ग्राम मधवापुर निवासी हिमांशु पुत्र राम खिलावन पीड़ित मोहन शुक्ला के चाचा सुधीर शुक्ला व बाबा दिनेश शुक्ला को भद्दी भद्दी गालियां देने लगे जब पीड़ित उनको समझा बुझा कर शांत करने की कोशिश की तो दबंगों ने कुल्हाड़ी से बार कर दिया जिससे उनको गंभीर चोटें आई।प्रार्थी ने थाना दिबियापुर में लिखित प्रार्थना पत्र देकर मामला दर्ज करवाया है।फिलहाल थाने में आई पी सी धारा 323,504,तथा धारा 506 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।पुलिस मामले की जांच कर रही है।