कंचौसी नगर पंचायत मुखर्जी नगर में महिलाओ ने प्रदर्शन कर जताया विरोध

मानक के विपरीत की गई इंटरलॉकिंग,जल निकासी के लिए नही बनाई नाली, बरसात में घरों के अंदर प्रवेश करेगा पानी।
ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम कंचौसी कानपुर देहात उप्र नगर संवाददाता प्रफुल्ल शुक्ला।
कंचौसी नगर पंचायत के वार्ड न.3 में मानक विहीन इंटरलॉकिंग, जल निकासी के लिए नाली निर्माण न करवाने के लिए महिलाओ ने प्रदर्शन कर विरोध जताया। वार्ड न. 3 के वाशिंदों की महिलाओं ने बताया कि सरकार द्वारा दिए गए धन को नगर पंचायत दुरुपयोग कर रहा है, नगर पंचायत के ठेकेदारों द्वारा मानक विहीन इंटरलॉकिंग करा दी गई, जल निकासी के लिए कोई नाली नही बनाई गई,बरसाती मौसम या हल्की सी वर्षा में घरों में बरसाती गंदा पानी घुसेगा, जिससे बरसात में संक्रामक बीमारियां फैलेगी, इंटरलॉकिंग का भी एक मानक होता है,इंजीनियर आता है, रोड का सर्वे होता है,जल निकासी की पहले व्यवस्था कर रोड के दोनो ओर नाली को नक्शा में लिया जाता है,लेकिन टाउन एरिया अपने मनचाहे ठेकेदारों से कार्य करवाकर बेगार सी टाल रहा है, मुखर्जी नगर के वार्ड न. 3 के निवासी मोतीराम,झुर्री,सर्वेश,आशाराम, अशोक ने बताया कि उल्टा सीधा घरों से ऊंची इंटरलॉकिंग की गई,पहले से विछे ग्राम पंचायत के खड़ंजे के ऊपर से गली में इंटरलॉकिंग की गई,अगर नीचे खुदाई कर कार्य करवाया जाता तो ठीक था,जब कार्य करवा रहे ठेकेदारों से अपनी बात कही तो उन्होंने हम लोगो की बात नही मानी,।
इस संबध में जब अधिशाषी अधिकारी नीलव शालया ने बताया मुझे इस इंटरलॉकिंग संबधी कोई जानकारी नहीं है,।