शिक्षा

आजमंगलवार से सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक खुलेंगे स्कूल

भीषण ठंड के कारण मंगलवार से बेसिक स्कूलों का समय बदल दिया गया

ग्लोबल टाइम्स-7
007
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला संवाददाता
कानपुर देहात

कानपुर देहात

 भीषण ठंड के कारण मंगलवार से बेसिक स्कूलों का समय बदल दिया गया है। बच्चे अब सुबह 10 से अपराह्न तीन बजे तक स्कूल में रहेंगे। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने समय परिवर्तन का आदेश जारी कर दिया है। शीतकालीन अवकाश के बाद 23 जनवरी 2024 से विद्यालय खुल रहे हैं। अभी तक बच्चे सुबह नौ बजे स्कूल जा रहे थे और उनकी तीन बजे छुट्टी हो रही थी। जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए अब विद्यालयों के समय में बदलाव कर दिया गया है।
बच्चों की सहूलियत के लिए स्कूलों का समय बढ़ा दिया गया है। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने पत्र जारी किया था जिसमें बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी पाण्डेय ने बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित परिषदीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में अगले आदेश तक विद्यालय संचालन के समय में परिवर्तन किया गया है। सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक शिक्षण कार्य एवं शैक्षिक गतिविधियां कराई जायेंगी।

सुबह 10 से 10.15 बजे तक प्रार्थना सभा और योगाभ्यास होगा और दोपहर 12.15 से 12.35 बजे तक मध्यावकाश होगा। आदेश का अनुपालन न करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button