विकसित भारत संकल्प यात्रा की इटावा सांसद ने दिलाई शपथ

विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए
नगर पंचायत अजीतमल बाबरपुर में कम्बल वितरित किए
शीतला माता मन्दिर” की साफ-सफाई की
जीटी-7, डिजिटल न्यूज़ नेटवर्क टीम औरैया, समाचार संपादक डॉ० धर्मेंद्र गुप्ता।
21 जनवरी 2024
#औरैया।
औरैया एवं दिबियापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलावा व बिरूहनी ग्राम पंचायत में विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित हुई। जिसमे इटावा लोकसभा क्षेत्र के सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने यात्रा में उपस्थित स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए मोदी की गारंटी के बारे में बताया और विकसित भारत संकल्प यात्रा के संबंध में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में डबल इंजन की सरकार है जिससे उत्तर प्रदेश का विकास बहुत तेजी से हो रहा है और योगी व मोदी जी के अथक प्रयासों से प्रदेश की छवि में विश्व स्तर पर सुधार आया है। जहां पहले की सरकारी लोगों का शोषण कर अपनी जेब में भर्ती थी वहीं अब प्रदेश व केंद्र सरकार की विभिन्न लाभकारी योजनाओं के द्वारा आम जन को बहुत सी सुविधाएं मिल रही है। विकसित भारत संकल्प यात्रा के माध्यम से लोगों तक केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंच कर उन्हें लाभान्वित करने का प्रयास किया जा रहा है। इसी के साथ उन्होंने लोगों से आगामी 22 जनवरी को अपने घर पर दीप जलाकर दीपावली का त्यौहार मनाने का भी आग्रह किया। सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एसडीएम अजीतमल राकेश सिंह , सीओ अजीतमल राम मोहन शर्मा, अजीतमल इंस्पेक्टर राज कुमार सिंह के अलावा एससी मोर्चा प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय पदाधिकारी डा० सर्वेश कठेरिया, मंडल अध्यक्ष अजीतमल शिवेंद्र राजपूत, अनुग्रह सिंह व अन्य भाजपा के पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व इटावा सांसद प्रो डा राम शंकर कठेरिया ने अजीतमल नगर पंचायत के सौजन्य से बाबरपुर में चेयरमैन आशा चक, प्रतिनिधि अखिलेश चक, अजीतमल ब्लाक प्रमुख रजनीश पांडेय, अछल्दा ब्लाक प्रमुख शरद राना, भाजपा जिला महामंत्री कौशल राजपूत, किसान मोर्चा के प्रांतीय सदस्य आशाराम राजपूत, भाजपा किसान मोर्चा क्षेत्रीय मंत्री अवधेश शुक्ला, मिडिया प्रभारी अमित चतुर्वेदी, लव तिवारी की उपस्थिति में गरीब, असहाय लोगों को कम्बल वितरित किए। देश के प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के आवाहन पर “स्वच्छ तीर्थ/मन्दिर क्षेत्र विशेष स्वच्छता अभियान” के तहत अजीतमल में आजाद नगर स्थित “शीतला माता मन्दिर” की साफ-सफाई की।