सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव को प्रमुख सचिव ने किया सम्मानित

जीटी-7, रामजी पोरवाल संवाददाता तहसील औरैया।
21 जनवरी 2024
#औरैया।
देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी योजना आयुष्मान भारत हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर योजना के तहत जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दिबियापुर के अंतर्गत हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर जगजीवनपुर से गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को प्रति व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव के नेतृत्व में टीम कार्य कर रही है जिसको नवम्बर माह में भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता मानकों में खरा उतरने के लिए भारत सरकार की टीम द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया गया था पिछले दो दिनों से लखनऊ में राज्य स्तरीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है जिसमें जनपद औरैया से एसीएमओ डा० शिशिर पुरी व जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक अजय कुमार पाण्डेय के साथ उत्क्रष्ट कार्य करने वाले हैल्थ एवं वैलनेस सेंटर जगजीवनपुर की टीम से सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव व एएनएम संघ प्रिया गौतम द्वारा प्रतिभाग किया गया था जिसमें प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य पार्थ सारथी सेन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी राहुल यादव को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने हेतु प्रतीक चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।






