“थाने में फस्ट,बीट में फस्ट” मिला प्रशस्ति पत्र

:- पश्चिमी जोन के बीट पुलिस कर्मियों को डीसीपी विजय ढुल एवं एडीसीपी आकाश पटेल द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर किया गया सम्मानित
ग्लोबल टाईम्स 7
न्यूज नेटवर्क
कानपुर नगर।
जनपद के पश्चिमी जोन अंतर्गत 12 पुलिस कर्मियों को अपने-अपने बीट क्षेत्र के क्षेत्रीय लोगों को मोबाइल ग्रुपों में जोड़कर पुलिस मित्र की सह बढ़ाने वाले पुलिस कर्मियों को डीसीपी विजय ढुल व एडीसीपी आकाश पटेल द्वारा सम्मानित किया गया ।
पुलिस उपायुक्त पश्चिमी विजय ढुल द्वारा मंगलवार को जनपद के सभी थाना स्तर के सर्वोत्तम बीट पुलिस कर्मियों को (BPO) प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । बीट क्षेत्र के क्षेत्रीय लोगों की माने तो पुलिस अफसरों द्वारा सम्मानित किये गये बीट बीपीओ की कार्यशैलियां प्रशंसनीय है। क्षेत्रीय लोगों को ग्रुप में जोडकर बीट क्षेत्र के सहयोग से अपराध पर काफी हद तक काबू पाया जा सका है, साथ ही क्षेत्रीय लोगों का है कहना हम सभी क्षेत्र वाशी पुलिस सहयोग के लिए 24 घंटे तात्पर्य है ।