कई अपराधिक घटनाओं के खुलासा करने के बाद भी शिवली पुलिस परेशान

चोरों और लुटेरों का बढ़ता हुआ आतंक बना परेशानी का शबब
ग्लोबल टाइम्स- 7 न्यूज़ नेटवर्क 0006
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
04 जनवरी 2024
# शिवली
कानपुर देहात, पिछली हुई कई वारदातों का सफल अनावरण करने वाली शिवली पुलिस पुनः लुटेरों व चोरों के आतंक से हलकान है, विगत दिनों हुई कई लूट की घटनाओं का खुलासा करने से मिली हुई खुशी कुछ ही दिनों बाद कापूर होती नजर आ रही है ,चोरों और लुटेरों का आतंक फिर से अपना रंग दिखने लगा है विगत दिवस हुई गांव मैंथा मांडा की चोरी का खुलासा करने में लगी पुलिस को सफलता तो मिल नहीं सकी किंतु लुटेरों ने एक नई घटना को अंजाम देकर शिवली पुलिस के सामने नई चुनौती खड़ी कर दी है | पाप्त जानकारी के अनुसार गांव शेखूपुर थाना शिवली निवासी दूध कारोबारी आशुतोष अग्निहोत्री पुत्र पुत्तन लाल अग्निहोत्री बैंक ऑफ़ बड़ोदा शाखा मैंथा से 43500 रुपए निकाल कर बाइक से अपने घर जा रहा था बैरी मैंथा मार्ग पर दिन लगभग 2:30 बजे सूरजपुर गांव के सामने लाल पल्सर बाइक सवार लुटेरों ने दूध व्यवसाय आशुतोष की वाइक के आगे अपनी बाइक लगाकर रोक लिया और धमकाते हुए बैंक से निकले गये रुपये, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, पैन कार्ड, डीएल तथा पत्नी हिमांशी का पैन कार्ड, आधार कार्ड लूट लिया तथा साथ में बाइक की चाबी निकाल कर अपने साथ लेकर भाग गए, पीड़ित द्वारा किसी तरह से घटना की सूचना अपने परिजनों को दी गई इसके बाद बाघपुर चौकी पहुंचकर घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दी जिससे पुलिस तुरंत ही सक्रिय होकर अपराधियों की तलाश में जुट गई | सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी रसूलाबाद भी घटनास्थल पर पहुंचकर वारदात के संदर्भ में जानकारी जुटाई | समाचार लिखने तक अपराधियों की तलाश में जुटी पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल सका है |