उत्तर प्रदेशलखनऊ

नेकी की दीवार” निःशुल्क वस्त्र बैंक की स्थापना

नेकी की दीवार” निःशुल्क वस्त्र बैंक की स्थापना व वस्त्रों का वितरण 24 से
जरूरतमंद लोगों को मिलेगी राहत

ग्लोबल टाईम्स 7 डिजिटल न्यूज नेटवर्क टीम औरैया ब्लॉक संवाददाता गगन पोरवाल ।
एक विचित्र पहल सेवा समिति, औरैया की आवश्यक बैठक रविवार को प्रातः 9 बजे ब्लॉक गेट के समीप स्थित अटल आश्रय गृह में संपन्न हुई, बैठक की अध्यक्षता बैंक से सेवानिवृत राकेश गुप्ता ने की। बैठक में सर्द ऋतु को दृष्टिगत रखते हुए खुले आसमान के नीचे जीवन यापन करने वाले, वे-सहारा व जरूरतमंद लोगों हेतु समिति द्वारा निःशुल्क वस्त्र बैंक के सुचारू रूप से संचालन पर सर्वसम्मति से विचार विमर्श किया गया।

, बैठक में समिति के संस्थापक आनन्द नाथ गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि गत् वर्षो की भांति इस वर्ष भी नगर पालिका परिषद, औरैया के सहयोग से दिनांक 24 दिसंबर रविवार को प्रातः 11 बजे अटल आश्रय गृह में “नेकी की दीवार” निःशुल्क वस्त्र बैंक संचालित होगा, जिसका शुभारंभ नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष अनूप कुमार गुप्ता के कर कमलों द्वारा किया जाएगा,* बैठक में समिति के सदस्यों ने निःशुल्क वस्त्र बैंक को अनवरत गतिशील रखने हेतु अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये तथा उन्होंने नगर वासियों से अपने अनुपयोगी स्वच्छ साफ-सुथरे वस्त्रों, ऊनी कोट, जैकेट, टोपा, मफलर, लोई, रजाई, कंबल, मोजा, दस्ताने, जूता आदि उपयोगी सामग्री अटल आश्रय गृह में संचालित निःशुल्क वस्त्र बैंक में दान कर जरूरतमंद व बेसहारा लोगों की मदद का हिस्सा बनने की अपील की हैं। अधिक जानकारी के लिए मो.नंबर 9258147505 पर संपर्क किया जा सकता है। आओ हम सब मिलकर जनहित की मुहिम में हाथ बटाएं। बैठक में प्रमुख रूप से बैंक से सेवानिवृत्ति अधिकारी शेखर गुप्ता, तेज बहादुर वर्मा, कपिल गुप्ता, देवेंद्र आर्य, पूर्व सभासद पंकज मिश्रा, रानू पोरवाल, डॉ.उपेंद्रनाथ मिश्रा, आनन्द गुप्ता (डाबर), अरविंद कुमार पोरवाल, हिमांशु दुबे, अखिलेश पोरवाल, मोहित अग्रवाल (लकी), व्यापारी नेता नीरज पोरवाल, राजीव शुक्ला, संजय अग्रवाल, नितिन वर्मा, डॉ.शिवकुमार सोनी, डॉ. अनिल पोरवाल, दिनेश चंद्र शिवहरे, राम आसरे गुप्ता, विनोद कुमार (भल्ले), जूनियर शाखा अनमोल के पूर्व अध्यक्ष अर्पित गुप्ता व सतीश पोरवाल आदि सदस्य मौजूद रहे।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button