Uncategorized

जिले में जुलूस-ए-मोहम्मदी के साथ धूमधाम के साथ मनाया गया जश्ने ईद मिलादुन्नबी

पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर पूरे जिले में बड़ी धूमधाम के साथ मना जश्ने ईद मिलादुन्नबी त्यौहार

जीटी-70017, राम प्रकाश शर्मा ब्यूरोचीफ औरैया।
28 सितंबर 2023

#औरैया।

जिले में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर शहर के अलावा विभिन्न कस्वों एवं ग्रामीण अंचलों में जुलूस-ए-मोहम्मदी शानौशौकत से निकल गया। यह जुलूस शहर हुआ कासो की विभिन्न सड़कों पर घूमते हुए यथा स्थान पर संपन्न हो गया। इस दौरान पुलिस व्यवस्था पूरी तरह से चाकचौबंद रही। जुलूस का जगह-जगह जलपान के साथ स्वागत किया गया। जुलूस में मुस्लिम समाज के लोगों की भारी भीड़ रही।
शहर में जुलूस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के उपलक्ष में मुस्लिम समाज के द्वारा बड़े ही धूमधाम और आकीकत के साथ शहर वह कस्बा खानपुर में जलुस-ए- मोहम्मदी निकाला गया। वही जुलूस-ए-मोहम्मदी के दौरान मुस्लिम समाज में खासा उत्साह भी देखा गया। बता दे की इस्लामिक कैलेंडर के मुताबिक रजब माह के 12 रबीउल अव्वल को पैगंबर मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था। वही मुस्लिम समाज के द्वारा पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन को जश्ने ईद मिलादुन्नबी के रूप में मनाते हैं। वहीं पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म की खुशी में मुस्लिम समुदाय के द्वारा धार्मिक स्थलों सड़कों व अपने मकान को इलेक्ट्रॉनिक की झालरों से सजाते हैं। वहीं खानपुर कस्बा औरैया में भी पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन के मौके पर बड़ी धूमधाम के साथ जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाया गया। मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा शहर में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाला गया। जुलूस-ए-मोहम्मदी में मुस्लिम समाज के लोग भारी संख्या में शामिल रहे। कस्बा खानपुर में एहले सुन्नत व जमाअत कमेटी की ओर से आज गुरुवार 28 सितंबर को दोपहर 1:00 बजे मस्जिद मेंमाराव से जुलूस शुरू हुआ। जिसमें कारी अब्दुल बहीद, हाफिज अख्तर खां व जब फहीम हाफिज निहाल अहमद, सालिम खा, गुफरान अख्तर, इमरान चिश्ती, निहाल अहमद आदि के द्वारा झंडा को लेकर जुलूस निकाला गया। जुलूस में शामिल लोगों को जलपान कराया गया। साथ ही जुलुस-ए-मोहम्मदी के दौरान औरैया शहर में शहर के हर जगह, हर तिराहा, चौराहा व मोड़ पर पुलिस प्रशासन पूरी तरीके से मुस्तैद दिखाई दिया, ताकि कोई आप्रिय घटना नहीं घट सके। मौजूद लोग मौलाना अब्दुल वाहिद, मौलाना अल्तमश, हाफिज गुलजार , हाफिज अरमान, रहीस कादरी,अमीर खान, हाफ़िज कैफ़, मो० फ़ैज़ान, मो फ़ारूक़, मुरसलीन मो. इरफ़ान, मो. अनीस उर्फ सब्लू, मो. इरशाद, मो. क़ासिम, मो. अकील, भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। इसी तरह से जनपद के विभिन्न कस्वों एवं ग्रामीणांचल में भी जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाल कर हसी खुशी के माहौल में त्यौहार मनाया गया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button