टैंकर से कुचल कर युवक की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

थाना क्षेत्र के ख़ानपुर फफूँद में हुई दुर्घटना
मृतक अपने दोस्त के साथ बाइक से फफूँद आया था, वापस घर जारहा था
जीटी-70025, ओम कैलाश राजपूत संवाददाता फफूँद।
02 सितंबर 2023
#फफूँद,औरैया।
थाना क्षेत्र के एक गांव से अपने दोस्त के साथ फफूंद आये युवक की बाइक से वापस आते समय पैट्रोल खत्म होगया। युवक ख़ानपुर में मोड़ पर खड़े ट्रक के पास खड़ा हो गया तभी ट्रक ड्राइवर ने टैंकर बड़ा दिया। जिससे युवक के ऊपर ट्रक चढ़ गया जिससे युवक की मौत होगई। घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थाना क्षेत्र के गांव पुरवा बघन ने निवासी 21 वर्षीय अंशुल यादव पुत्र पिंकी यादव शनिवार की सुबह अपने मित्र अनुज के साथ मे बाइक से फफूँद आया था। बाइक से वापस अपने घर जा रहा था, जैसे ही वह ख़ानपुर फफूँद पहुंचा तभी उसकी बाइक का पैट्रोल खत्म हो गया। तो दोनों लोग पैदल बाइक को लेकर जा रहे थे। तभी ख़ानपुर मोड़ पर अंशुल गैस टैंकर के पास खड़ा हो गया। टैंकर ड्राइवर अंशुल को देख नही पाया और उसने टैंकर को आगे बढ़ा दिया। जिससे टैंकर का पहिया अंशुल के ऊपर चढ़ गया। अंशुल की मौके पर ही मौत हो गई। यह नजारा देख अनुज चीखने चिल्लाने लगा। टैंकर ड्राइवर भागने लगा तभी कुछ दूर जाकर वह टैंकर छोड़कर भाग गया। ग्रामीण की सूचना पर पुलिस व परिजन पहुंच गये। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद टैंकर को थाने ले गईं तथा शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक अपने दो भाइयो अंशुल व प्रशांत में सबसे बड़ा था। इस सम्बंध में थानाध्यक्ष विनोद कुमार ने बताया कि टैंकर को थाने में खड़ा करवा दिया है। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।