सेवा समिति के तत्वाधान में सोमनाथ मंदिर में हुआ धार्मिक आयोजन

ग्लोबल टाइम 7
न्यूज नेटवर्क
उन्नाव
फुन्नी त्रिपाठी
उन्नाव तहसील बीघापुर के गांव गनेशी खेड़ा पवित्र सावन मास के गुरुवार को गांव गनेशीखेड़ा स्थित श्री सोमनाथेश्वर महादेव के दरबार मे रुद्राभिषेक, सुन्दर काण्ड पाठ, कन्या भोज बाद दोपहर से भव्य भण्डारा आयोजित हुआ | श्री सोमेनाथेश्वर सेवा समिति के तत्वावधान में आयोजित धार्मिक आयोजन में सैकड़ों धमार्नुरागी शिव भक्तों ने भोलेनाथ के दिव्य दरबार मे माथा टेककर भण्डारे का दुर्लभ प्रसाद ग्रहण किया। समिति अध्यक्ष जीतबहादुर सिंह ने धार्मिकोत्सव में उपस्थित सभी शिव भक्तों का आभार व्यक्त किया । इस धार्मिकोत्सव में मुख्य रूप से आचार्य सीताराम, भोला सिंह, शिवनायक सिंह, बृजेन्द्र प्रताप उर्फ राजू सिंह, उदयराज सिंह, दिनेश सारस्वत, आचार्य ओम ध्यान सिंह, विक्की, मोनू, रामू, अनुराग, ऋषि सिंह, अविनाश दीक्षित, देवराज, राज सिंह आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे ।