ज्ञानकुंज एकेडमी के छात्र सुजात हुसैन ने रचा इतिहास

जेईई- मेन्स 2023 में 99.675% अंक लाकर पूर्वांचल के 25 जिलों मे किया टॉप
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क
तहसील सिकंदरपुर
अतुल कुमार राय
GT 7 0021
सिकन्दरपुर (बलिया)। स्थानीय क्षेत्र के बंसीबाजार स्थित ज्ञानकुंज सीनियर सेकेंड्री एकेडमी के छात्रों ने जेईई मेन्स 2023 मे उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। विद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर जिले के साथ-साथ पूर्वांचल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विद्यालय सहित अपने क्षेत्र व परिवार को गौरवान्वित कराया है। ज्ञानकुंज एकेडमी का छात्र सुजात हुसैन नें 99.675% के साथ पूर्वांचल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं विद्यालय के 5 छात्रों ने 90% से अधिक और 8 छात्रों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त कर जेईई एडवांस- 2023 के लिए क्वालीफाई किया है। विद्यालय के छात्र के इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुधा पाण्डेय नें मिठाई खिलाकर छात्र का मुंह मीठा कराया। छात्र के इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य ने कहा की सुजात हुसैन पढ़ने लिखने में बहुत ही तेज तर्रार है। इसी का परिणाम है कि उसने आज पुरे पूर्वांचल में अपने नाम का परचम फहराया है।