न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स कानपुर में अग्निशामक यंत्र से सम्बंधित संरक्षा सेमिनार एवं “Fire Drill”का आयोजन

Gt7_ 007
ग्लोबल टाइम्स 7
न्यूज नेटवर्क टीम
कानपुर देहात
आज दिनांक 21.03.2023.को न्यू कोचिंग काम्प्लेक्स कानपुर में वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी उत्तर मध्य रेलवे , प्रयागराज के निर्देशानुसार अग्निशामक यंत्र के उपयोग , रख रखाव, तथा चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियों से सम्बंधित संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया गया | इस संरक्षा सेमिनार में उपस्थित रेल कर्मियों को अग्निशामक यंत्रो को चलाने के लिए प्रशिक्षित किया गया | इस दौरान कर्मचारियों को आग के प्रकार, आग बुझाने के तरीकों, आग लगने पर किस प्रकार अग्निशामक यंत्र का प्रयोग करना है तथा अग्निशामक यंत्र चलाते समय रखी जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया इसके साथ ही उनसे अग्निशामक यंत्र चलवाया भी गया|इस संरक्षा सेमिनार में रेलवे सुरक्षा बल ,वाणिज्य विभाग OBHS स्टाफ एवं इलेक्ट्रिकल के कर्मचारियों ने हिस्सा लिया |
इस अवसर पर कोचिंग डिपो अधिकारी श्री नितेश कुमार गुप्ता ,सीनियर सेक्शन इंजीनियर (प्रभारी) सुरेश कुमार ,रेलवे सुरक्षा बल से सहायक उप निरीक्षक मती सुनीता एवं वाणिज्य विभाग से मुख्य टिकट निरीक्षक\कानपुर संतोष कुमार उपस्थित रहे |
रेल प्रसाशन अनुरोध करता है कि यात्रा के दौरान ’’कोई भी यात्री अपने साथ विस्फोटक एवं ज्वलनशील वस्तुऐं जैसे स्टोव, गैस सिलेण्डर, आतिशबाजी का सामान, पेट्रोल एवं डीजल लेकर यात्रा न करें, यह पूर्णतः वर्जित है इससे आपको और आपके सहयात्रियों को का खतरा है । ऐसा करना दण्डनीय अपराध भी है। यदि काई यात्री खतरनाक/ज्वलनशील वस्तुएं लेकर यात्रा करते पाया जाएगा, तो उसके विरूद्व रेलवे एक्ट की संबंधित धारा के अनुसार दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।