उत्तर प्रदेशलखनऊ

पुलिस ने 1 अंतरराज्यीय शातिर वाहन चोर को किया गिरफ्तार, ट्रैक्टर व ट्रॉली व अवैध हथियार बरामद

गोपाल ✒️ चतुर्वेदी
मथुरा

मथुरा थाना राया क्षेत्र से चोरी हुये ट्रैक्टर-ट्रॉली सहित पुलिस ने एक अंतर्राज्जीय शातिर वाहन चोर को पकड़ा है, जिसके पास से अवैध असलाह भी बरामद हुये हैं।एएसपी देहात ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 20 नवंबर को बॉबी कुमार पुत्र शिव सिंह निवासी थना अमर सिंह और यहीं के रहने वाले राजेश कुमार पुत्र सुरंजन सिंह दो ट्रैक्टर और ट्राली रात्रि में नरवे मांट रोड पर डीसीएस महाविद्यालय के पास खड़ा कर गये थे, जो सुबह वहाँ नहीं मिले थे। इनकी बरामद की के लिये टीम लगाई गई थी।पुलिस
टीम ने चोरी की घटना का अनावरण करते हुये मेहरबान पुत्र सादुल्ला निवासी ग्राम अतरासी थाना रजबपुर जिला अमरोहा को चोरी के एक ट्रैक्टर और टॅली आयशर 380 के अलावा अवैध असलाह व कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।घटना का खुलासा करने वाली टीम में राया थाना प्रभारी ओमहरि बाजपेयी के अलावा स्वाट टीम प्रभारी अजय कौशल, चौकी राया कट प्रभारी हरेन्द्र कुमार, विकास कुमार, चौकी प्रभारी अनौड़ा संजीव कुमार, बिचपुरी प्रभारी विनय कुमार, गैयरा प्रभारी रविन्द्र सिंह व पुलिस टीम शामिल रही।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button