द संस्कार वेली हाई स्कूल, कन्नोद जिला – देवास 09 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ दीक्षांत समारोह सानंद सम्पन्न हुआ।

ग्लोबल टाइम्स -7 डिजिटल नेटवर्क
राजेन्द्र श्रीवास देवास,म.प्र.
कन्नौद। कार्यक्रम में 24 दीक्षा संस्कार, 10 जन्मदिवस, 04 पुंसवन संस्कार एवं 03 विवाह दिवस संस्कार सम्पन्न हुए।
संस्था संचालक रामकरण यादव एवं श्रीमती बीना यादव ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में यज्ञ चिकित्सा पर बहन श्रीमती प्रभा पोतदार ने अपने विचार रखे एवं बहन श्रीमती सरिता पाटीदार ने आओ गढ़े संस्करवान पीढ़ी के अंतर्गत पुंसवन संस्कार की प्रसंगिकता पर संस्कार की वैज्ञानिक व आध्यात्मिक पृष्ठभूमि को प्रभावी तरीके से स्पष्ट किया। बहन श्रीमती लता खण्डेलवाल ने भी पुंसवन संस्कार की महत्ता पर बल दिया।
यज्ञीय कार्यक्रम का संचालन महेश आचार्य एवं रविशंकर राठौर ने किया आभार प्रदर्शन कन्नोद ट्रस्ट के प्रबंध ट्रस्टी श्री राजेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम में भी अपनी महती उपस्थित दर्ज कराते हुए कार्यक्रम को सम्बोधित किया।
खातेगाँव गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन एन पी सराठे, जयनारायण यादव, कांतापुर के नंदकिशोर सोनी जयप्रकाश नाडेकर कन्नोद के वरिष्ठ परिजन हरि प्रसाद पाण्डेय, श्रीमती प्रेमलता पाण्डेय, अशोक जी सोनी महेश सोनी जितेन्द्र सिंह सिसोदिया श्रीमती गायत्री कुंडल श्रीमती सुशीला डाबी सुभाष मालवीय प्रेम प्रकाश चौहान चंपालाल रमेश राठौर श्रीमति ममता राठौर चौहान श्रीमती पवित्रा सिसौदिया, श्रीमती कल्पना शर्मा, एवं क्षेत्र के निष्ठावान परिजनों का सराहनीय सहयोग रहा