उत्तर प्रदेशलखनऊ

ग्रामीणों ने अन्ना मवेशियों को प्राइमरी स्कूल में किया बंद !


ग्लोबल टाइम्स-7
न्यूज़ नेटवर्क

प्रतुल कुमार
हरपालपुर,हरदोई।अन्ना पशुओं से परेशान ग्रामीणों ने उन्हें खदेड़कर गांव के प्राइमरी स्कूल में बंद कर दिया। जानकारी पाकर नायब तहसीलदार व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए।नायब तहसीलदार के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने इन्हें स्कूल से बाहर निकाला।
ग्राम पंचायत शेखापुर नगरिया में अन्ना पशुओं से ग्रामीण परेशान हैं। इन्होंने शनिवार की सुबह करीब 20 से 30 मवेशियों को खदेड़कर गांव के प्राइमरी स्कूल में बंद कर दिया। बाहर से ताला जड़ दिया। गांव के लोगों ने बताया कि अन्ना पशु काफी दिनों से फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
मामले की जानकारी पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सुनील कुमार राजपूत व नायब तहसीलदार कटियारी राजेश मौके पर पहुंच गए।नायब तहसीलदार ने बताया कि गोशाला का निर्माण चल रहा है।जल्द ही गोशाला का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। मवेशियाें को उसी में शिफ्ट कर दिया जाएगा। अधिकारियाें से आश्वासन मिलने के बाद ग्रामीणों ने मवेशियों को स्कूल से बाहर निकाल दिया।

Global Times 7

Related Articles

Back to top button