बाइक दुर्घटना में हुई मौत का लिखा गया मुकदमा
ग्लोबल टाइम्स-7 न्यूज़ नेटवर्क
राकेश कुमार मिश्र
संवाददाता तहसील मैंथा
03 जनवरी 2023
शिवली कानपुर देहात, विगत 26 नवम्बर की शाम को कहिंजरी कानपुर देहात से वापस आते समय बाइक सवार दो लोग लोडर की टक्कर से घटना स्थल ही मौत के मुंह में समा गए थे और बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसका मुकदमा मृतक के पुत्र द्वारा शिवली कोतवाली के लिखाया गया है |
ग्राम तुन्ना सुरार थाना सचेंडी कानपुर नगर निवासी सुरेन्द्र कुमार पुत्र
स्व० राम औतार गाँव के ही निवासी अपने साथी राजेन्द्र कुशवाहा पुत्र सोने लाल कुशवाहा के साथ अपनी मोटरसाइकिल नं० यू. पी. 78एफ. वी.0054 से कहिंजरी कानपुर देहात किसी समारोह में शामिल होकर वापस घर लौट रहे थे, जैसे ही वह विश्व कर्मा डिग्री कालेज के पास पहुंचने वाले थे तभी पीछे से अनियंत्रित लोडर नं० यू. पी. 78 एफ. टी. 0265 ने जोरदार टक्कर मार दी जिससे दोनों लोग उछल कर सड़क पर जा गिरे और गम्भीर रूप से घायल हो गये थे उपचार मिलने के पहले ही दोनों लोगों की मौत हो गई |परिजनों द्वारा क्रियाकर्म में व्यस्त रहने के कारण मृतक के पुत्र हिमांशु द्वारा लोडर चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराया गया है |