शिक्षा

“हमारे बच्चे हमारा आंगन” अभियान से प्री-प्राइमरी की पढ़ाई को मिलेगा बढावा- रिद्धि पाण्डेय!

15 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य हर विकासखंड स्तर पर कराया जायेगा कार्यक्रम, बीएसए ने दी जानकारी !

ग्लोबल टाइम्स-7
डिजिटल
न्यूज नेटवर्क
अनूप गौङ
जिला प़शासनिक संवाददाता
कानपुर देहात

प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 3 तक के बच्चों को जोड़ने के लिए हमारे बच्चे हमारा आगंन अभियान चलाया जाएगा। 15 से 31 दिसंबर 2022 के मध्य हर ब्लॉक में यह कार्यक्रम चलेगा। इस अभियान के तहत तीन से छह वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केन्द्र में एवं उससे अधिक आयु के बच्चों को प्राथमिक विद्यालयों में नामांकित करवाने के लिए अभिभावकों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस उत्सव में गोष्ठी, पीपीटी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से अभिभावकों में जागरूकता पैदा की जाएगी। उत्सव में अभिभावकों व जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अंतर्गत परिषदीय स्कूलों में बेसिक शिक्षा विभाग और बाल विकास विभाग की ओर से नौनिहालों को शिक्षा ग्रहण कराई जाएगी। अभिभावकों में जागरूकता पैदा करने के लिए ही ब्लॉक स्तर पर उत्सव आयोजित किए जाएंगे जिसमें अभिभावकों को पूर्व प्राथमिक, प्राथमिक एवं बुनियादी शिक्षा में उसकी एवं घर की भूमिका से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही अभिभावकों को आयु के अनुरूप अपने बच्चों का नामांकन सरकारी स्कूलों में कराने एवं उनकी नियमित उपस्थिति के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही जो बच्चे पहले से सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे हैं उनकी प्रगति से भी अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा

Alok Mishra

Related Articles

Back to top button